उन्नाव : उन्नाव की पुरवा तहसील परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला पुलिस जीप के सामने लेट कर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कई बातें कह रही है. महिला का आरोप है कि पुलिस मुख्य आरोपी पर कार्रवाई नहीं कर रही है. काफी देर तक महिला के हंगामा के बाद पुलिस उसे समझा-बुझाकर शांत कराया और सभी आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुरवा तहसील में पुलिस जीप के आगे लेट कर गुहार लगा रही थी. महिला के अनुसार उसकी बेटी के साथ गांव के ही रहने वाले लोगों ने दुष्कर्म किया था, लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है. दबाव में पुलिस उनकी ही बेटी जिसकी शादी हो चुकी है को जेल भेज रही है. सूचना पर पहुंची मौरावां थाने की पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. साथ ही महिला की बेटी को एसडीएम ने 10 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
पुलिस का कहना है कि महिला की बेटी गांव में शांति व्यवस्था में लगातार खलल डाल रही थी. आए दिन लड़ाई झगड़ा कर रही थी. जिसके चलते उस पर शांति भंग की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया. जहां से एसडीएम ने उसे 10 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. महिला इसी बात को लेकर आक्रोशित हो गई थी और तहसील परिसर में हंगामा करने लगी. महिला के भाई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है. महिला द्वारा बेटी के साथ रेप का आरोप झूठा है. मामला लड़ाई झगड़े का है. जिसमें दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जा चुकी है. सीओ पुरवा संतोष कुमार ने बताया कि महिला को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें : पत्नी पर हमला करने वाले पति को कोर्ट ने सुनाई 10 वर्ष कैद की सजा