उन्नाव: समाजवादी पार्टी के महासचिव सुरेश पाल पर एक महिला ने अपनी जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सुरेश पाल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, महिला का आरोप था कि उसकी जमीन पर सुरेश पाल ने जबरन कब्जा कर लिया है. जब वह उनसे कब्जा हटाने के लिए कहती है तो वह उसे धमकी देते हैं.
दरअसल, उन्नाव के आजाद नगर नैनवा ग्रामीण परगना सिकंदरपुर सरोसी की रहने वाली एक महिला का आरोप लगाया है कि हरिहरपुर गैर एहतमाली में उसकी जमीन है, जिस पर समाजवादी पार्टी के महासचिव सुरेश पाल, जीतेंद्र निषाद पप्पू यादव और बाबूलाल धीरज जबरन कब्जा कर के लॉकिंग कर रहे हैं. साथ ही महिला के ऊपर बैनामा कराने का दबाव बना रहे हैं. जब वह विरोध करती है तो उपरोक्त लोग महिला के लड़के को धक्का देकर भगा देते हैं.
यह भी पढ़ें- पेट्रोल कर्मी ने फोन पर बात करने के बाद खुद को मार ली गोली
इसी प्रकरण में सोमवार को महिला लखनऊ उच्च अधिकारियों से इस मामले की शिकायत करने गई थी. जब लखनऊ से महिला रात 10 बजे अपने घर पहुंची तो उपरोक्त लोग घर में घुस आए. मारपीट करने लगे और गाली गलौज देते हुए कहने लगे कि तुम जमीन मेरे नाम नहीं करोगी तो तुम्हें और तुम्हारे लड़के को जान से मार देंगे. वहीं, महिला की तहरीर पर गंगा घाट कोतवाली पुलिस ने संगीन धाराओं में समाजवादी पार्टी के महासचिव सुरेश पाल, बाबूलाल व धीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि 30 मई को मनोहरपुर गांव की रहने वाली मूर्ति देवी ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में समाजवादी पार्टी के महासचिव सुरेश पाल और उनके अन्य साथियों के ऊपर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था, जिस पर मामले का संज्ञान में लेते हुए गंगा घाट कोतवाली में सुरेश पाल और उनके अन्य साथियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप