ETV Bharat / state

बीमार युवक ने थाने जाने से किया इनकार तो दारोगा ने की पिटाई

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 2:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दारोगा ने एक युवक की पिटाई इस बात पर कर दी कि उसने थाने जाने से इनकार कर दिया. दरअसल युवक ने भाइयों से चल रहे मकान विवाद में ऑनलाइन आईजीआरएस के तहत अवैध रूप से कब्जे की शिकायत की थी. इसके बाद दारोगा शिकायत की जांच करने उसके घर गए थे और उससे थाने चलने की बात कह रहे थे.

उन्नाव पुलिस.

उन्नाव: पुलिस की बेरहमी एक बार फिर सामने आई है. बीमारी से जूझ रहे एक युवक ने दारोगा से थाने जाने को इनकार किया तो दारोगा ने पिटाई कर दी. इससे युवक की तबीयत बिगड़ गई और बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद परिजनों ने दारोगा को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा. दारोगा की दबंगई सामने आने पर देर रात एसपी एमपी वर्मा ने लाइन हाजिर कर जांच के निर्देश दिए हैं.

परिजनों ने दारोगा पर पिटाई का आरोप लगाया.

क्या है पूरा मामला

  • मौरावां थाना क्षेत्र के संदाना के रहने वाले नोखेलाल का गांव में सड़क किनारे मकान है.
  • इस मकान का चचेरे भाइयों से विवाद चल रहा है.
  • पीड़ित ने कुछ दिनों पहले ऑनलाइन आईजीआरएस के तहत अवैध रूप से कब्जे की शिकायत की थी.
  • शुक्रवार दोपहर मौरावां थाना के दारोगा अनिरूद्ध सिंह शिकायत की जांच करने नोखेलाल के घर गए थे.
  • दारोगा ने नोखेलाल से मौरावां थाना चलने की बात कही.
  • पीड़ित ने तबियत खराब होने की बात कहकर थाने जाने से असमर्थता जताई.
  • इसके बाद दारोगा जी का पारा चढ़ गया और खाकी की हनक बताते हुए गाली गलौज शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों की पहचान हुई, तीनों गिरफ्तार

आरोप है कि दारोगा जी यही नहीं रुके, बल्कि नोखेलाल को कुछ ही सेकंड में कई थप्पड़ जड़ दिए. जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने दारोगा का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. दारोगा ने मौरावां थाने में मामले की जानकारी दी. मौके पर पुलिस बल पहुंचने के बाद भीड़ शांत हुई. वहीं परिजनों ने नोखेलाल को आनन-फानन सीएचसी मौरावां में भर्ती कराया, जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है.

उन्नाव: पुलिस की बेरहमी एक बार फिर सामने आई है. बीमारी से जूझ रहे एक युवक ने दारोगा से थाने जाने को इनकार किया तो दारोगा ने पिटाई कर दी. इससे युवक की तबीयत बिगड़ गई और बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद परिजनों ने दारोगा को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा. दारोगा की दबंगई सामने आने पर देर रात एसपी एमपी वर्मा ने लाइन हाजिर कर जांच के निर्देश दिए हैं.

परिजनों ने दारोगा पर पिटाई का आरोप लगाया.

क्या है पूरा मामला

  • मौरावां थाना क्षेत्र के संदाना के रहने वाले नोखेलाल का गांव में सड़क किनारे मकान है.
  • इस मकान का चचेरे भाइयों से विवाद चल रहा है.
  • पीड़ित ने कुछ दिनों पहले ऑनलाइन आईजीआरएस के तहत अवैध रूप से कब्जे की शिकायत की थी.
  • शुक्रवार दोपहर मौरावां थाना के दारोगा अनिरूद्ध सिंह शिकायत की जांच करने नोखेलाल के घर गए थे.
  • दारोगा ने नोखेलाल से मौरावां थाना चलने की बात कही.
  • पीड़ित ने तबियत खराब होने की बात कहकर थाने जाने से असमर्थता जताई.
  • इसके बाद दारोगा जी का पारा चढ़ गया और खाकी की हनक बताते हुए गाली गलौज शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों की पहचान हुई, तीनों गिरफ्तार

आरोप है कि दारोगा जी यही नहीं रुके, बल्कि नोखेलाल को कुछ ही सेकंड में कई थप्पड़ जड़ दिए. जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने दारोगा का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. दारोगा ने मौरावां थाने में मामले की जानकारी दी. मौके पर पुलिस बल पहुंचने के बाद भीड़ शांत हुई. वहीं परिजनों ने नोखेलाल को आनन-फानन सीएचसी मौरावां में भर्ती कराया, जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है.

Intro: रैप से खबर भेजी है।

खबर, उन्नाव से है, जहां एक बार फिर मित्र पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है । बीमारी से जूझ रहे एक युवक ने दरोगा से थाने जाने को इनकार किया तो दरोगा ने पिटाई कर दी । जिससे युवक की तबीयत बिगड़ गई और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया । जिससे अफरा तफरी मच गई और परिजनों ने दरोगा को घेर लिया और हंगामा कर दिया । पुलिस बल के मौके पर पहुंचने पर भीड़ बैकफुट पर आ गई । वहीं दरोगा की दबंगई सामने आने पर देर रात एसपी एमपी वर्मा ने लाइन हाजिर कर जांच के निर्देश दिए हैं ।

Body:बता दें कि मौरावां थाना क्षेत्र के संदाना के रहने वाले नोखेलाल का गाँव मे सड़क किनारे मकान है। जिसका चचेरे भाइयो से विवाद चल रहा है। पीड़ित ने कुछ दिनों पहले ऑनलाइन आईजीआरएस के तहत अवैध रूप से कब्जे की शिकायत की थी । बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर मौरावां थाना के दरोगा अनिरूद्ध सिंह शिकायत की जांच करने नोखेलाल के घर गए थे। दारोगा ने नोखेलाल से मौरावां थाना चलने की बात कही। पीड़ित ने तबियत खराब होने की बात कहकर थाने जाने से असमर्थता जताई । फिर क्या दरोगा जी का पारा चढ़ गया और खाकी की हनक बताते हुए गाली गलौज शुरू कर दी । आरोप है कि दरोगा जी यहीं नही रुके बल्कि नोखेलाल को कुछ ही सेकंड में कई थप्पड जड़ दिए और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा । जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने दारोगा का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया । दरोगा ने मौरावां थाने में मामले की जानकारी दी । मौके पर पुलिस बल पहुंचने के बाद भीड़ बैकफुट पर आई । वहीं परिजनों ने नोखेलाल को आनन फानन सीएचसी मौरावां में भर्ती कराया । जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है ।
बाइट:-परिजनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.