उन्नाव: पुलिस की बेरहमी एक बार फिर सामने आई है. बीमारी से जूझ रहे एक युवक ने दारोगा से थाने जाने को इनकार किया तो दारोगा ने पिटाई कर दी. इससे युवक की तबीयत बिगड़ गई और बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद परिजनों ने दारोगा को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा. दारोगा की दबंगई सामने आने पर देर रात एसपी एमपी वर्मा ने लाइन हाजिर कर जांच के निर्देश दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
- मौरावां थाना क्षेत्र के संदाना के रहने वाले नोखेलाल का गांव में सड़क किनारे मकान है.
- इस मकान का चचेरे भाइयों से विवाद चल रहा है.
- पीड़ित ने कुछ दिनों पहले ऑनलाइन आईजीआरएस के तहत अवैध रूप से कब्जे की शिकायत की थी.
- शुक्रवार दोपहर मौरावां थाना के दारोगा अनिरूद्ध सिंह शिकायत की जांच करने नोखेलाल के घर गए थे.
- दारोगा ने नोखेलाल से मौरावां थाना चलने की बात कही.
- पीड़ित ने तबियत खराब होने की बात कहकर थाने जाने से असमर्थता जताई.
- इसके बाद दारोगा जी का पारा चढ़ गया और खाकी की हनक बताते हुए गाली गलौज शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों की पहचान हुई, तीनों गिरफ्तार
आरोप है कि दारोगा जी यही नहीं रुके, बल्कि नोखेलाल को कुछ ही सेकंड में कई थप्पड़ जड़ दिए. जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने दारोगा का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. दारोगा ने मौरावां थाने में मामले की जानकारी दी. मौके पर पुलिस बल पहुंचने के बाद भीड़ शांत हुई. वहीं परिजनों ने नोखेलाल को आनन-फानन सीएचसी मौरावां में भर्ती कराया, जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है.