ETV Bharat / bharat

कौन हैं रिनसन जोस ? लेबनान पेजर विस्फोट में आया जिनका नाम, भारत से क्या है कनेक्शन? - Rinson Jose

Lebanon Pager Blast: लेबनान में हुए पेजर विस्फोट के सिलसिले में रेनसन जोस की संलिप्तता की जांच की जा रही है. इस संबंध में पुलिस ने उनके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं.

रिनसन जोस
रिनसन जोस (Mail online screen grab)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 9:36 PM IST

तिरूवनंतपुरम: लेबनान में मंगलवार को हुए पेजर विस्फोट के सिलसिले में मलयाली और नॉर्वे के नागरिक रेनसन जोस की संलिप्तता की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि रेनसन जोस बुल्गारियाई शेल कंपनी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड के मालिक हैं. वे मूल रूप से केरल के वायनाड स्थित मनंतावडी के रहने वाले हैं और आखिरी बार 2013 में अपने गृहनगर आए थे.

इस बीच रिनसन के चाचा थंगाचन ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए पता चला है कि लेबनान पेजर ब्लास्ट के सिलसिले में रिनसन जोस से जुड़ी कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने इस बात पर अविश्वास जताया कि रिनसन ने कुछ भी गलत किया है और उन्हें संदेह है कि उनके साथ धोखा हुआ है.

तीन दिन पहले हुई थी बातचीत
उन्होंने बताया कि रिनसन पहली बार एक दशक पहले नॉर्वे गए थे और पिछले साल नवंबर में देश वापस आ गए. इसके बाह वह इस साल जनवरी में वापस चले गए. रिनसन के साथ तीन दिन पहले हुई बातचीत में भी उसने किसी समस्या का जिक्र नहीं किया. वह अपनी पत्नी के साथ वहीं रहते हैं.

पुलिस ने परिवार के सदस्यों के लिए बयान
खबर सामने आने पर केरल पुलिस की विशेष शाखा घटनास्थल पर पहुंची और रिश्तेदारों से बयान लिए. विशेष शाखा के डीएसपी पीएल सैजू ने बताया कि परिवार के पास रिनसन की कंपनी और वित्तीय लेन-देन के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है और वे फिलहाल परिवार के बैकग्राउंड की जांच कर रहे हैं.

कौन हैं रिनसन जोस?
बता दें कि रिनसन जोस वायनाड के मनंतवाड़ी ओंडायांगडी के मूल निवासी हैं. उन्होंने बैंगलोर में एमबीए करने से पहले मनंतवाड़ी से अपनी शिक्षा पूरी की. वह 2015 में नॉर्वे चले गए थे. उनके पिता जोस एक दर्जी हैं जो मनंतवाड़ी में अपनी खुद की दुकान चलाते हैं. रिनसन वर्तमान में नॉर्वे के नागरिक हैं.

यह भी पढ़ें- 'ऑफिस के वर्क प्रेशर ने महिला कर्मी की ली जान', मां के पत्र से हुआ खुलासा, नेताओं ने दी प्रतिक्रियाएं

तिरूवनंतपुरम: लेबनान में मंगलवार को हुए पेजर विस्फोट के सिलसिले में मलयाली और नॉर्वे के नागरिक रेनसन जोस की संलिप्तता की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि रेनसन जोस बुल्गारियाई शेल कंपनी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड के मालिक हैं. वे मूल रूप से केरल के वायनाड स्थित मनंतावडी के रहने वाले हैं और आखिरी बार 2013 में अपने गृहनगर आए थे.

इस बीच रिनसन के चाचा थंगाचन ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए पता चला है कि लेबनान पेजर ब्लास्ट के सिलसिले में रिनसन जोस से जुड़ी कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने इस बात पर अविश्वास जताया कि रिनसन ने कुछ भी गलत किया है और उन्हें संदेह है कि उनके साथ धोखा हुआ है.

तीन दिन पहले हुई थी बातचीत
उन्होंने बताया कि रिनसन पहली बार एक दशक पहले नॉर्वे गए थे और पिछले साल नवंबर में देश वापस आ गए. इसके बाह वह इस साल जनवरी में वापस चले गए. रिनसन के साथ तीन दिन पहले हुई बातचीत में भी उसने किसी समस्या का जिक्र नहीं किया. वह अपनी पत्नी के साथ वहीं रहते हैं.

पुलिस ने परिवार के सदस्यों के लिए बयान
खबर सामने आने पर केरल पुलिस की विशेष शाखा घटनास्थल पर पहुंची और रिश्तेदारों से बयान लिए. विशेष शाखा के डीएसपी पीएल सैजू ने बताया कि परिवार के पास रिनसन की कंपनी और वित्तीय लेन-देन के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है और वे फिलहाल परिवार के बैकग्राउंड की जांच कर रहे हैं.

कौन हैं रिनसन जोस?
बता दें कि रिनसन जोस वायनाड के मनंतवाड़ी ओंडायांगडी के मूल निवासी हैं. उन्होंने बैंगलोर में एमबीए करने से पहले मनंतवाड़ी से अपनी शिक्षा पूरी की. वह 2015 में नॉर्वे चले गए थे. उनके पिता जोस एक दर्जी हैं जो मनंतवाड़ी में अपनी खुद की दुकान चलाते हैं. रिनसन वर्तमान में नॉर्वे के नागरिक हैं.

यह भी पढ़ें- 'ऑफिस के वर्क प्रेशर ने महिला कर्मी की ली जान', मां के पत्र से हुआ खुलासा, नेताओं ने दी प्रतिक्रियाएं

Last Updated : Sep 20, 2024, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.