ETV Bharat / state

यूपी के हाईटेक सिटी में बसने का मौका; ग्रेटर नोएडा में किफायती दामों में मिल रहे 1239 फ्लैट्स, ये है कीमत - dream house in noida for 21 lakhs

यीडा ने बिल्ड-अप हाउसिंग स्कीम की शुरुआत की है. जिसके तहत 21 लाख से 45 लाख के बीच अपने फ्लैट की बुकिंग करा सकेंगे. स्कीम के तहत यीडा के सेक्टर 22डी में 1 बीएचके और 2 बीएचके सहित कुल 1239 फ्लैट्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Etv Bharat
यीडा के फ्लैट की बुकिंग चालू (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 7:06 PM IST

लखनऊ: एनसीआर में बसने का सपना हर किसी का होता है. खासकर अगर लोकेशन जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, एमएसएमई और टॉय पार्क के पास हो तो फिर क्या कहने. योगी सरकार इन डेस्टिनेशंस के पास न सिर्फ अपना फ्लैट खरीदने का मौक दे रही है बल्कि यहां आपको इंटरनेशल लेवर की सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका भी मिल रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानि YEIDA यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 22डी में बिल्ट अप हाउसिंग स्कीम लांच की है. जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट्स बुक किए जा रहे हैं. स्कीम की शुरुआत 19 सितंबर को हुई है और स्कीम बंद होने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है. इसके तहत 21 लाख से 45 लाख रुपए तक में वन बीएचके से लेकर टू बीएचके फ्लैट बुक किए जा सकते हैं.

तीन श्रेणी में फ्लैट्स उपलब्ध: स्कीम के तहत तीन कैटेगरी में कुल 1239 फ्लैट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पहली कैटेगरी अफोर्डेबल हाउसिंग की है. इसमें 29.76 स्क्वायर मीटर सुपर एरिया और 21.62 स्क्वायर मीटर कारपेट एरिया के कुल 276 वन बीएचके फ्लैट्स उपलब्ध होंगे. इसके ग्राउंड फ्लोर फ्लैट की कीमत 23.37 लाख है. जबकि फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर फ्लैट की कीमत 20.72 लाख है. इसी तरह, दूसरी कैटेगरी में 713 वन बीएचके फ्लैट्स होंगे, जिनका सुपर एरिया 54.75 स्क्वायर मीटर और कारपेट एरिया 36.97 स्क्वायर मीटर होगा. यह सभी फ्लैट 33.05 लाख में उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं, तीसरी और अंतिम कैटेगरी में 2 बीएचके फ्लैट होंगे, जिनकी कुल संख्या 250 है. 99.85 स्क्वायर मीटर सुपर एरिया और 64.72 स्क्वायर मीटर कारपेट एरिया वाले इन फ्लैट की कीमत 45.09 लाख रुपए है.

चॉइस के आधार पर बुकिंग: पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवेदकों को उनकी चॉइस के आधार पर डायरेक्ट अलॉटमेंट प्रदान किया जाएगा. इसमें 18 साल से ऊपर का कोई भी देश का नागरिक आवेदन कर सकता है. हालांकि, यीडा इलाके में पहले किसी स्कीम में रेजीडेंशियल फ्लैट पा चुके लोग आवेदन नहीं कर सकेंगे. वहीं, यीडा क्षेत्र के ऐसे किसान जिनकी जमीन विकास कार्यों के लिए अधिग्रहीत की गई है, उन्हें इस स्कीम में 17.5 फीसदी का रिजर्वेशन दिया गया है.

इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के साथ होगी कनेक्टिविटी: इस रेजीडेंशियल स्कीम की सबसे खास बात इसकी लोकेशन है. यह स्कीम सेक्टर 22डी में लांच की गई है, जो कि जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल से काफी करीब है. इसी तरह, इंटरनेशनल फिल्म सिटी भी इसके काफी करीब है. यही नहीं, डेडिकेटेड एमएसएमई, एमडीपी अपैरल, हैंडीक्राफ्ट और टॉय पार्क से भी इसकी कनेक्टिविटी होगी. यह लोकेशन यमुना एक्सप्रेसवे के काफी करीब है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMS) भी पास ही है. ये स्कीम उन लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, जो एफ-1 और मोटो ग्रैंप्रि जैसे खेलों के मुरीद हैं, क्योंकि यहां से उन्हें एफ-1 और मोटो ग्रैंप्रि ट्रैक रेस (बुद्ध सर्किट) की दूरी भी काफी कम है. इन सभी इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस को कनेक्ट करने के लिए योगी सरकार ने यहां जो सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, उसका लाभ यहां फ्लैट लेने वाले लोगों को भी मिलेगा. बुकिंग करने के लिए आवेदक यीडा की वेबसाइट पर जाकर ब्रोशर को निर्धारित फीस अदा करके डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:लखनऊ में LDA की तर्ज पर आवास विकास भी 50% भुगतान पर देगा फ्लैट; 3 नई टाउनशिप की लाॅन्चिंग जल्द, मिलेंगे हजारों प्लाॅट

लखनऊ: एनसीआर में बसने का सपना हर किसी का होता है. खासकर अगर लोकेशन जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, एमएसएमई और टॉय पार्क के पास हो तो फिर क्या कहने. योगी सरकार इन डेस्टिनेशंस के पास न सिर्फ अपना फ्लैट खरीदने का मौक दे रही है बल्कि यहां आपको इंटरनेशल लेवर की सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका भी मिल रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानि YEIDA यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 22डी में बिल्ट अप हाउसिंग स्कीम लांच की है. जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट्स बुक किए जा रहे हैं. स्कीम की शुरुआत 19 सितंबर को हुई है और स्कीम बंद होने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है. इसके तहत 21 लाख से 45 लाख रुपए तक में वन बीएचके से लेकर टू बीएचके फ्लैट बुक किए जा सकते हैं.

तीन श्रेणी में फ्लैट्स उपलब्ध: स्कीम के तहत तीन कैटेगरी में कुल 1239 फ्लैट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पहली कैटेगरी अफोर्डेबल हाउसिंग की है. इसमें 29.76 स्क्वायर मीटर सुपर एरिया और 21.62 स्क्वायर मीटर कारपेट एरिया के कुल 276 वन बीएचके फ्लैट्स उपलब्ध होंगे. इसके ग्राउंड फ्लोर फ्लैट की कीमत 23.37 लाख है. जबकि फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर फ्लैट की कीमत 20.72 लाख है. इसी तरह, दूसरी कैटेगरी में 713 वन बीएचके फ्लैट्स होंगे, जिनका सुपर एरिया 54.75 स्क्वायर मीटर और कारपेट एरिया 36.97 स्क्वायर मीटर होगा. यह सभी फ्लैट 33.05 लाख में उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं, तीसरी और अंतिम कैटेगरी में 2 बीएचके फ्लैट होंगे, जिनकी कुल संख्या 250 है. 99.85 स्क्वायर मीटर सुपर एरिया और 64.72 स्क्वायर मीटर कारपेट एरिया वाले इन फ्लैट की कीमत 45.09 लाख रुपए है.

चॉइस के आधार पर बुकिंग: पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवेदकों को उनकी चॉइस के आधार पर डायरेक्ट अलॉटमेंट प्रदान किया जाएगा. इसमें 18 साल से ऊपर का कोई भी देश का नागरिक आवेदन कर सकता है. हालांकि, यीडा इलाके में पहले किसी स्कीम में रेजीडेंशियल फ्लैट पा चुके लोग आवेदन नहीं कर सकेंगे. वहीं, यीडा क्षेत्र के ऐसे किसान जिनकी जमीन विकास कार्यों के लिए अधिग्रहीत की गई है, उन्हें इस स्कीम में 17.5 फीसदी का रिजर्वेशन दिया गया है.

इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के साथ होगी कनेक्टिविटी: इस रेजीडेंशियल स्कीम की सबसे खास बात इसकी लोकेशन है. यह स्कीम सेक्टर 22डी में लांच की गई है, जो कि जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल से काफी करीब है. इसी तरह, इंटरनेशनल फिल्म सिटी भी इसके काफी करीब है. यही नहीं, डेडिकेटेड एमएसएमई, एमडीपी अपैरल, हैंडीक्राफ्ट और टॉय पार्क से भी इसकी कनेक्टिविटी होगी. यह लोकेशन यमुना एक्सप्रेसवे के काफी करीब है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMS) भी पास ही है. ये स्कीम उन लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, जो एफ-1 और मोटो ग्रैंप्रि जैसे खेलों के मुरीद हैं, क्योंकि यहां से उन्हें एफ-1 और मोटो ग्रैंप्रि ट्रैक रेस (बुद्ध सर्किट) की दूरी भी काफी कम है. इन सभी इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस को कनेक्ट करने के लिए योगी सरकार ने यहां जो सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, उसका लाभ यहां फ्लैट लेने वाले लोगों को भी मिलेगा. बुकिंग करने के लिए आवेदक यीडा की वेबसाइट पर जाकर ब्रोशर को निर्धारित फीस अदा करके डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:लखनऊ में LDA की तर्ज पर आवास विकास भी 50% भुगतान पर देगा फ्लैट; 3 नई टाउनशिप की लाॅन्चिंग जल्द, मिलेंगे हजारों प्लाॅट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.