उन्नाव: डीएम रविंद्र कुमार और एसपी विक्रांत वीर ने शनिवार को थाना कोतवाली सदर स्थित अरोड़ा रिसोर्ट क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने अन्य प्रान्तों से आए विभिन्न श्रमिकों के क्वारंटाइन अवधि पूरा होने पर उन्हें अपने-अपने घरों के लिए रवाना किया. साथ ही रिसोर्ट में भोजन तथा साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
प्रवासी मजदूरों के साथ की बातचीत
डीएम ने क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेते हुए प्रवासी मजदूरों से उनके स्वास्थ्य से संबंधित पूछताछ की. डीएम ने कहा कि रिपोर्ट आते ही सभी लोगों को घर भेज दिया जाएगा. डीएम ने मौके पर मौजूद सेंटर प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सेंटर में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.