उन्नाव: शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर और गंदगी से फैल रही बीमारियों से अब शहरवासियों को जल्द ही निजात मिलने वाली है. नगरपालिका ने कूड़े के निस्तारण का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. अभी तक कूड़े की डंपिंग की कोई जगह न होने से अभी सड़कों के किनारे कूड़े को डंप किया जा रहा था. इसकी वजह से शहर में फैली गंदगी और बदबू से जहां लोग कई बीमारियों की चपेट में आ रहे थे. वहीं स्वच्छ भारत मिशन पर भी सवाल खड़े हो रहे थे.
50 और 1000 रुपये लिया जाएगा शुल्क
जिले की गलियों और सड़कों पर फैले कूड़े के ढेर से शहर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसी के चलते नगरपालिका ने 4 करोड़ का मास्टर प्लान तैयार किया है. इसके तहत डोर-टू-डोर कूड़े का कलेक्शन किया जाएगा और उसे शहर के बाहर निश्चित स्थान पर डंप करके उसका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा.
वहीं नगरपालिका ने घरों से 50 रुपये और बड़े प्रतिष्ठानों से 1000 रुपये तक का शुल्क लिया जाएगा. इसके तहत गीले और सूखे कूड़े का अलग-अलग निस्तारण कराया जाएगा.
पढ़ें- उन्नाव: बाइक और बस की टक्कर में एक की मौत, दो घायल