ETV Bharat / state

पड़ोसी से एक फुट जमीन के लिए हुआ विवाद तो खुद को लगाई आग - Land dispute in Unnao

माखी थाना क्षेत्र में एक फीट जमीन के विवाद में युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने गंभीर रूप से जले युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

पड़ोसी
पड़ोसी
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 10:07 PM IST

उन्नाव:जनपद के माखी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया. युवक के आग लगाने की सूचना पर मौके पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझा कर युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

माखी थाना क्षेत्र में के पवई गांव निवासी विजय अग्निहोत्री का अपने पड़ोसी रमेश तिवारी से एक फुट जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद के बीच बुधवार को विजय अग्निहोत्री ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. युवक को जलता देख ग्रामीणों ने किसी तरह युवक को आग से बचाया. लेकिन तब तक युवक की आधी शरीर जल चुकी थी. ग्रामीणों ने तत्काल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही है.

माखी थाना इंचार्ज राम आसरे चौधरी ने बताया कि पवई गांव में 2 पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है. गांव वालों ने बुधवार को विवाद के बाद मध्यस्थता कर दोनों को समझा दिया था. लेकिन उसके बावजूद भी विजय अग्निहोत्री ने गुस्से में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची पुलिस, नैनी सेंट्रल जेल में हुआ बंद

उन्नाव:जनपद के माखी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया. युवक के आग लगाने की सूचना पर मौके पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझा कर युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

माखी थाना क्षेत्र में के पवई गांव निवासी विजय अग्निहोत्री का अपने पड़ोसी रमेश तिवारी से एक फुट जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद के बीच बुधवार को विजय अग्निहोत्री ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. युवक को जलता देख ग्रामीणों ने किसी तरह युवक को आग से बचाया. लेकिन तब तक युवक की आधी शरीर जल चुकी थी. ग्रामीणों ने तत्काल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही है.

माखी थाना इंचार्ज राम आसरे चौधरी ने बताया कि पवई गांव में 2 पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है. गांव वालों ने बुधवार को विवाद के बाद मध्यस्थता कर दोनों को समझा दिया था. लेकिन उसके बावजूद भी विजय अग्निहोत्री ने गुस्से में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची पुलिस, नैनी सेंट्रल जेल में हुआ बंद


यह भी पढ़ें-गन्ने के खेत में सिर कटा शव मिला, कुत्तों को नोचते देख ग्रामीणों ने पुलिस को किया सूचित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.