उन्नावः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के संबंध में बुधवार को जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने जनपद में स्थित कलेक्ट्रेट के पन्नालाल सभागार में संचालित कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया.
किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी क्षमा
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कोविड संबंधित प्राप्त कॉल के रजिस्टर को देखा. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 कमांड कंट्रोल सेंटर में आने वाली प्रत्येक कॉल अटेंड की जाए. उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए. उस कॉल के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवश्य अवगत कराया जाए. इससे पीड़ित मरीजों के परिजनों की समस्या का समाधान हो सके और मरीज को सही समय पर सही उपचार मिल सके.
फोन कर मरीजों का बढ़ाया जाए आत्मबल
उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन होम आइसोलेटेड मरीज से दूरभाष पर संपर्क कर उनका मनोबल बढ़ाएं. उन्हें उचित सलाह दें जैसे कि पानी को गर्म करके पीना, काढ़ा पीना, दिन में दो से तीन बार भाप लेना व गरारा करना आदि. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से सैनिटाइजेशन, स्वच्छता सफाई व मेडिसिन आदि का रिकॉर्ड भी विस्तृत रूप से कोविड-19 कंट्रोल रूम में होना चाहिए. कोविड-19 संबंधित प्रतिदिन होने वाली गतिविधि को प्रभावी कार्रवाई की जाए.
इसे भी पढ़ेंः बुलंदशहर में अब बीबकॉल बनाएगी कोवैक्सीन, हर माह तैयार करेगी डेढ़ करोड़ डोज
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
डॉ. महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों व उच्च अधिकारियों के मध्य कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने व आगे की रणनीति के संबंध में विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें कोविड-19 महामारी की द्वितीय लहर के परिप्रेक्ष्य में महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आईसीयू और ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एंबुलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, लोगों की आवागमन को नियंत्रित करने, चिकित्सा विभागों की इकाइयों द्वारा जनमानस को सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने, सभी औद्योगिक इकाईयों को संचालित रखने. वहां काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं के समाधान तथा जनसामान्य से लगातार संवाद आदि संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.