उन्नाव: जिले में एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि थाना कोतवाली में कोरोना मरीज के घर के आस-पास के इलाके को 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अस्थाई रूप से सील किए जाने के सख्त आदेश दिए गये थे. उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए यह आदेश 14 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
उन्होंने कहा कि इस अवधि में इस क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग अपने-अपने घरों पर ही रहेंगे. आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता (अधिनियम संख्या-45, सन् 1850) धारा- 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की सहायता के लिए राहत कंट्रोल रूम नंबर 0515-2820707 पर फोन कर सकते हैं.
स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0515-2840512 या डॉ0 आशुतोष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मोबाइल नंबर 8005192700 से संपर्क कर सकते है. जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.