उन्नाव: जिले में उन्नाव-शुक्लागंज के बीच में स्थित मगरवारा स्टेशन के पास अप लाइन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद रेलवे के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हालांकि मालगाड़ी का एक वैगन ही पटरी से डिरेल हुआ था. रेलवे के कर्मचारी डिरेल वैगन को सही करने के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं डिरेल होने से कानपुर-लखनऊ के बीच अप लाइन पर आवागमन बाधित है. कई ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में डबल डेकर ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, सभी यात्री सुरक्षित
हालांकि अधिकारियों को इस काम में डेढ़ घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सफलता नहीं मिली है. स्टेशन अधीक्षक उन्नाव हैदर मेहंदी ने बताया कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है. एआरटी को भी कानपुर से बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि अप लाइन को कुछ ही देर में सुचारु कराया जाएगा, डाउन लाइन एआरटी के आने के बाद ही सुचारु हो सकेगी.