ETV Bharat / state

उन्नाव: नमामि गंगे घाट पर नहीं पहुंची गंगा यात्रा, तैयारियों में बह गए लाखों रुपये

यूपी के उन्नाव जिले में गंगा यात्रा की राह देख रहे श्रद्धालुओं को काफी निराशा मिली. गंगा यात्रा को नमामि गंगे घाट पर पहुंचना था, लेकिन अचानक यात्रा को निरस्त कर दिया गया. वहीं कार्यक्रम की तैयारी में खर्च लाखों रुपये भी पानी में बह गए.

ganga yatra did not reach the namami gange ghat in unnao
उन्नाव में नमामि गंगे घाट पर नहीं पहुंची गंगा यात्रा.
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 7:28 PM IST

उन्नाव: गंगा की अविरलता और निर्मलता का संदेश लेकर शुक्लागंज के नमामि गंगे घाट पर पहुंचने वाली गंगा यात्रा का प्रोग्राम शुक्रवार को अचानक निरस्त कर दिया गया और यात्रा सीधे कानपुर की ओर रवाना हो गई. गंगा यात्रा के इंतजार में पलके बिछाए श्रद्धालुओं को इससे खासा मायूसी झेलनी पड़ी. वहीं नमामि गंगे घाट पर यात्रा की तैयारियों के लिए खर्च किये गए लाखों रुपये पानी में बह गए.

नमामि गंगे घाट पर गंगा यात्रा के न पहुंचने से श्रद्धालुओं को मिली निराशा.

30 जनवरी गुरुवार को उन्नाव की सीमा में दाखिल हुई गंगा यात्रा पूरी तरफ फ्लाप होती नजर आई. बक्सर में जन सभा के दौरान खाली पड़ी कुर्सियों को देखकर नाराज उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जहां कल ही लखनऊ रवाना हो गए थे. वहीं शुक्रवार को शुक्लागंज के नमामि गंगे घाट पर पहुंचने वाली गंगा यात्रा का कार्यक्रम भी स्थगित हो गया और यात्रा सीधे कानपुर रवाना हो गई. लोगों की माने तो काफी उम्मीदें लेकर वह यहां आए थे, लेकिन यात्रा न देख पाने का उन्हें काफी मलाल है.

नमामि गंगे घाट पर यात्रा न पहुंचने से जहां श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी, वहीं कार्यक्रम की तैयारी में खर्च लाखों रुपये भी पानी में बह गए. होर्डिंग, बैनर और वाल पेंटिंग समेत लाखों का तैयार किया गया मंच कार्यक्रम न होने से उजाड़ दिया गया और लाखों रुपये पानी में बह गए.

ये भी पढ़ें: उन्नाव: गंगा यात्रा पहुंची बक्सर घाट, डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने की आरती

उन्नाव: गंगा की अविरलता और निर्मलता का संदेश लेकर शुक्लागंज के नमामि गंगे घाट पर पहुंचने वाली गंगा यात्रा का प्रोग्राम शुक्रवार को अचानक निरस्त कर दिया गया और यात्रा सीधे कानपुर की ओर रवाना हो गई. गंगा यात्रा के इंतजार में पलके बिछाए श्रद्धालुओं को इससे खासा मायूसी झेलनी पड़ी. वहीं नमामि गंगे घाट पर यात्रा की तैयारियों के लिए खर्च किये गए लाखों रुपये पानी में बह गए.

नमामि गंगे घाट पर गंगा यात्रा के न पहुंचने से श्रद्धालुओं को मिली निराशा.

30 जनवरी गुरुवार को उन्नाव की सीमा में दाखिल हुई गंगा यात्रा पूरी तरफ फ्लाप होती नजर आई. बक्सर में जन सभा के दौरान खाली पड़ी कुर्सियों को देखकर नाराज उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जहां कल ही लखनऊ रवाना हो गए थे. वहीं शुक्रवार को शुक्लागंज के नमामि गंगे घाट पर पहुंचने वाली गंगा यात्रा का कार्यक्रम भी स्थगित हो गया और यात्रा सीधे कानपुर रवाना हो गई. लोगों की माने तो काफी उम्मीदें लेकर वह यहां आए थे, लेकिन यात्रा न देख पाने का उन्हें काफी मलाल है.

नमामि गंगे घाट पर यात्रा न पहुंचने से जहां श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी, वहीं कार्यक्रम की तैयारी में खर्च लाखों रुपये भी पानी में बह गए. होर्डिंग, बैनर और वाल पेंटिंग समेत लाखों का तैयार किया गया मंच कार्यक्रम न होने से उजाड़ दिया गया और लाखों रुपये पानी में बह गए.

ये भी पढ़ें: उन्नाव: गंगा यात्रा पहुंची बक्सर घाट, डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने की आरती

Intro:उन्नाव:-गंगा की अविरलता और निर्मलता का संदेश लेकर शुक्लागंज के नमामि गंगे घाट पर पहुचने वाली गंगा यात्रा का प्रोग्राम आज अचानक निरस्त कर दिया गया और यात्रा सीधे कानपुर की ओर रवाना हो गयी जहां गंगा यात्रा के इंतजार में पलके बिछाए श्रद्धालुओ को इससे खासा मायूसी झेलनी पड़ी वही नमामि गंगे घाट पर यात्रा की तैयारियों के लिए खर्च किये गए लाखों रुपये पानी मे बह गए जिससे लोगो मे निराशा देखने को मिली।


Body:30 जनवरी गुरुवार को उन्नाव की सीमा में दाखिल हुए गंगा यात्रा पूरी तरफ फ्लाप होती नजर आयी बक्सर में जन सभा के दौरान खाली पड़ी कुर्सियों को देखकर नाराज उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जहां कल ही लखनऊ रवाना हो गए थे वही आज शुक्लागंज के नमामि गंगे घाट पर पहुचने वाली गंगा यात्रा का कार्यक्रम भी स्थगित हो गया और यात्रा सीधे कानपुर रवाना हो गयी जिसकी वजह से दूर दूर से आये श्रद्धालुओ में खासा निराशा देखने को मिली लोगो की माने तो काफी उम्मीदें लेकर यहां आए थे लेकिन यात्रा ना देख पाने का उन्हें काफी मलाल है।

बाईट--भवनाथ दुबे (श्रद्धालु)
बाईट--योगेंद्र (श्रद्धालु)
बाईट-प्रवीण (श्रद्धालु)


Conclusion:नमामि गंगे घाट पर यात्रा ना पहुचने से जहां श्रद्धालुओ को निराशा हाथ लगी वही कार्यक्रम की तैयारी में खर्च लाखों रुपये भी पानी मे बह गए लाखो की होर्डिंग,बैनर और वाल पेंटिंग समेत लाखो का तैयार किया गया मंच कार्यक्रम ना होने से उजाड दिया गया और लाखों रुपये पानी मे बह गए।

वीरेंद्र यादव
उन्नाव
मो-9839757000
Last Updated : Jan 31, 2020, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.