उन्नाव: मोहान विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रहे राधे लाल रावत गैर प्रांतों से पलायन कर पैदल आ रहे मजदूरों को लंच पैकेट, पानी की बोतल और चप्पलें भेंट कर रहे हैं. वह सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगरा एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे प्रवासियों को राहत पहुंचा रहे हैं.
लॉकडाउन में प्रवासियों की मदद करने का उठाया बीड़ा
पूर्व विधायक राधेलाल रावत ने सोमवार को पैदल, साइकिल सहित बसों से घर वापसी कर रहे प्रवासी श्रमिकों को राहत सामग्री वितरित की. उन्होंने साइकिल से देवरिया जा रहे श्रमिक राम तौल को कुछ आर्थिक मदद देकर परिवहन निगम की बस से उसके गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम कराया. पूर्व विधायक राधेलाल रावत ने बताया कि हम सामर्थ्य के मुताबिक जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान ऐसे ही लोगों की मदद करते रहेंगे.