उन्नावः जिले में नकली खांसी की सिरफ बनाने वाला फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फैक्ट्री में नकली सिरप बनाकर पैक कर रहे तीन अभियुक्तों को रंगे हाथ दबोच लिया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से नकली दवाइयों से भरी शीशी, खाली शीशी व ढक्कन तथा शीशी पैकिंग की मशीन बरामद की है.
मुखबिर से सूचना मिली कोतवाली गंगाघाट के शक्ति नगर मोहल्ले में कुछ लोग नकली दवा बनाकर बेचने जा रहे हैं. इसके बाद दारोगा रोहित पाडेय, अब्बू मोहम्मद काशिम ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार सन्तोषी तुरंत मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पाया कि मैक्सकोफ नाम की खांसी की नकली सिरफ तैयार की जा रही है. पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो युवक पुलिस की गाड़ी देख पहले ही फरार हो गए.
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान जुर्मा स्वीकार किया है. आरोपियों ने बताया कि नशीला पदार्थ डाल कर अवैध रूप से एक किराए के मकान में खांसी की सिरफ का काला कारोबार करते थे. यह नकली सिरप कानपुर सहित काई जनपदो में सप्लाई करते थे. इस खुलासे के बाद ड्रग विभाग व पुलिस टीम जिले में सक्रिय हो गई है. वहीं, अभियुक्तों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली दवाइयों से भरी शीशी, खाली शीशी व ढक्कन तथा शीशी पैकिंग की मशीन बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-दहेज की भेंट चढ़ी एक और बेटी, नई नवेली दुल्हन की गला घोटकर हत्या
क्षेत्राधिकारी नगर कृपाशंकर ने बताया कि गंगा घाट पुलिस द्वारा नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई है. शक्तिनगर मोहल्ले में सोनू तिवारी, अजय बाजपेयी, गौरव सिंह को नकली दवाई व पैकिंग मशीन के गिरफ्तार किया गया है. मौके से दो अभियुक्त फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.