ETV Bharat / bharat

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: शूटर शिवकुमार UP से गिरफ्तार, दो अन्य भी धरे, मुंबई लाए जा रहे आरोपी

मुंबई पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिव कुमार को उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने शूटर शिवकुमार को किया गिरफ्तार
पुलिस ने शूटर शिवकुमार को किया गिरफ्तार (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2024, 9:01 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने रविवार को बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिव कुमार को उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर मामले के दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि तीनों को मुंबई लाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम में छह अधिकारी और 15 पुलिसकर्मी शामिल थे. जानकारी के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच को शूटर शिवकुमार के बारे में इनपुट मिला था. इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी STF ने मिलकर कार्रवाई की और उसे दबोच लिया.

मुंबई ने एक शूटर की किया था गिरफ्तार
इससे पहले शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने मामले में गौरव विलास अपुने नामक शूटर को गिरफ्तार किया था. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पता चला कि अपुने एक शूटर था और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा बनाई गई प्लान बी का हिस्सा था. वह अपनी शूटिंग स्किल्स को निखारने के लिए झारखंड गया था.

आगे की पूछताछ में अपुने ने खुलासा किया कि प्लान ए के विफल होने की स्थिति में बैकअप के लिए प्लान बी तैयार किया गया था. पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक रूपेश मोहोल भी फायरिंग की प्रैक्टिस करने के लिए अपुने के साथ झारखंड गया था.

12 अक्टूबर को सिद्दीकी की हत्या
बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित कार्यालय भवन के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनके सीने पर दो गोलियां लगी थीं. घटना के बाद सिद्दिकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के चलते की गई.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: महायुति और MVA दोनों के घोषणापत्र जारी, किसने क्या वादे किए, जानें

मुंबई: महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने रविवार को बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिव कुमार को उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर मामले के दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि तीनों को मुंबई लाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम में छह अधिकारी और 15 पुलिसकर्मी शामिल थे. जानकारी के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच को शूटर शिवकुमार के बारे में इनपुट मिला था. इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी STF ने मिलकर कार्रवाई की और उसे दबोच लिया.

मुंबई ने एक शूटर की किया था गिरफ्तार
इससे पहले शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने मामले में गौरव विलास अपुने नामक शूटर को गिरफ्तार किया था. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पता चला कि अपुने एक शूटर था और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा बनाई गई प्लान बी का हिस्सा था. वह अपनी शूटिंग स्किल्स को निखारने के लिए झारखंड गया था.

आगे की पूछताछ में अपुने ने खुलासा किया कि प्लान ए के विफल होने की स्थिति में बैकअप के लिए प्लान बी तैयार किया गया था. पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक रूपेश मोहोल भी फायरिंग की प्रैक्टिस करने के लिए अपुने के साथ झारखंड गया था.

12 अक्टूबर को सिद्दीकी की हत्या
बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित कार्यालय भवन के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनके सीने पर दो गोलियां लगी थीं. घटना के बाद सिद्दिकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के चलते की गई.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: महायुति और MVA दोनों के घोषणापत्र जारी, किसने क्या वादे किए, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.