लखनऊ: यूपी सरकार ने 10 IAS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया. रविवार शाम ट्रांसफर सूची जारी की गई है. सेवानिवृत्ति से ठीक 1 महीने पहले अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग मनोज सिंह को उनके पद से हटा दिया गया. सरकार ने उनको फिलहाल प्रतीक्षारत रखा है. दूसरी ओर राजशेखर को जल निगम के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन दोनों आईएएस अधिकारियों सहित 10 अफसरों को नई जिम्मेदारियां मिली है.
डॉ. राज शेखर को यूपी जल निगम (ग्रामीण) के पद पर बरकरार रखा गया है. अभी तक वह नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और यूपी भूमि सुधार निगम के एमडी का भी काम देख रहे थे. सिंचाई एवं जल संसाधन के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और यूपी भूमि सुधार निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
योगी सरकार ने आईएएस अधिकारी मनोज सिंह को उनके पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया है. व फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज, एन्वायर्नमेंट विभाग के अपर मुख्य सचिव(ACS) थे. 1989 बैच के IAS मनोज सिंह अगले महीने रिटायर हो रहे हैं. उसके पहले उन्हें वन एवं पर्यावरण से हटाकर वेटिंग कर दिया गया. मनोज सिंह की जगह अनिल कुमार तृतीय को फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज, एन्वायर्नमेंट विभाग का चार्ज दिया गया है.
वहीं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम और यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन रवि रंजन को प्रबंध निदेशक यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के पद पर स्थाई कर दिया गया. प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी सान्या छाबड़ा को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम बनाया गया. विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग प्रणता ऐश्वर्या को प्रबंध निदेशक यूपी एग्रो बनाया गया.
विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग प्रभाष कुमार को विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश बनाया गया है. विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश बनाया गया है. डॉ. कंचन सरन अपर आयुक्त आगरा मंडल को सचिव राज्य महिला आयोग बनाया गया.