वायनाड (केरल): वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो किया और लोगों का समर्थन मांगा. वहीं, प्रियंका गांधी के बेटे और बेटी भी रविवार को वायनाड पहुंचे और नाइकेटी (Naiketty) में चुनाव प्रचार में भाग लिया.
रोड शो के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने कहा, "लोगों ने मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया है. मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. मैं यहां प्रचार करके बहुत खुश हूं. मैं ईसाई समुदाय के कई लोगों से मिल रही हूं. मैं उनकी मांगों के लिए लड़ूंगी. जिस तरह मैं बाकी सभी के लिए लड़ रही हूं. मैं उनसे चर्चा करूंगी, ठीक से समझूंगी और उनका समर्थन भी करूंगी."
#WATCH | Wayanad, Kerala: Congress candidate for Wayanad Lok Sabha seat bye-elections Priyanka Gandhi Vadra's son Raihan Vadra also attended her election campaign at Naiketty pic.twitter.com/DfurOSZui8
— ANI (@ANI) November 10, 2024
प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले दस वर्षों की राजनीति को देखेंगे तो लगेगा कि भाजपा के नेता लोगों से कटे हुए हैं. उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंडिया गांधी का भारत के आदिवासियों के प्रति बहुत गहरा सम्मान और जुड़ाव था. इंडिया गांधी ने आदिवासियों के अधिकारों के लिए बहुत काम किया. भाजपा उनके अधिकारों पर हमला कर रही है और पूरे भारत में आदिवासियों की जमीन छीन रही है और वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) को कमजोर किया जा रहा है.
#WATCH | Wayanad, Kerala: Congress leader and candidate from Wayanad Lok Sabha by-elections, Priyanka Gandhi Vadra says, " if you look at the politics of the last ten years, the leaders of bjp are disconnected from the people. you must remember my grandmother india gandhi, she had… pic.twitter.com/zgwbHl6rwN
— ANI (@ANI) November 10, 2024
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सीआरपीएफ से झड़प
वहीं, वायनाड के वडुवांचल में प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सीआरपीएफ जवानों के बीच झड़प हो गई. वीडियों में धक्का-मुक्की और हाथापाई देखी जा सकती है.
#WATCH | Wayanad, Kerala: A clash broke out between Congress worker and CRPF during the road show of Congress candidate for Wayanad Lok Sabha seat bye-elections Priyanka Gandhi Vadra's roadshow at Vaduvanchal, Muppainad Kalpetta pic.twitter.com/9EOubAxiu8
— ANI (@ANI) November 10, 2024
चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़े जाने चाहिए
केरल के सीएम पिनाराई विजयन के बयान पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सीएम को विकास जैसे वास्तविक मुद्दों पर बात करनी चाहिए. उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया है, उन्हें इस बारे में बात करनी चाहिए. चुनाव उन मुद्दों पर लड़े जाने चाहिए जो लोगों को प्रभावित करते हैं जैसे कि महंगाई, विकास, बेरोजगारी. हमें लोगों का ध्यान भटकाना नहीं चाहिए.
इससे पहले, शनिवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने वायनाड में प्रियंका गांधी वाड्रा की 'ऐतिहासिक जीत' का दावा किया था. उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ मिलकर प्रियंका गांधी भाजपा का मुकाबला करेंगी. पायलट ने कहा कि उन्हें लोगों से जो फीडबैक मिला है, उसके अनुसार कांग्रेस और यूडीएफ कैडर एकजुट हैं और जनता के बीच सकारात्मक माहौल है. लोगों का समर्थन प्रियंका गांधी के साथ है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: महायुति और MVA दोनों के घोषणापत्र जारी, किसने क्या वादे किए, जानें