उन्नाव: गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र से बुधवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां नौकरी न पाने से आहत एक युवक ने सुसाइड नोट लिखकर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही युवक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की और परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की.
सूचना पर पहुंचे परिजनों के मुताबि, बीघापुर थाना क्षेत्र के रुझेई गांव निवासी नीरज नौकरी के लिए पिछले कई दिनों से प्रयास कर रहा था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि नीरज राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में नौकरी के लिए प्रयास किया. लेकिन उसे कहीं भी नौकरी नहीं मिली. इस बात से आहत होकर नीरज ने ऋषि नगर केबिन के पास आत्महत्या कर ली. युवक के आत्महत्या की सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई.
रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तुरंत मामले की जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक की जेब से एक डायरी बरामद की. इस डायरी में पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. जिसमें लिखा था कि "मुझे नौकरी नहीं मिल रही है, इसीलिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं". पुलिस ने डायरी में लिखे पते के आधार पर मामले की जानकरी मृत युवक के परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट लिखी कार से 46 किलो गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- अतीक अहमद का बेटा अली जेल से गैंग चलाने की कर रहा कोशिश, लगातार दर्ज हो रहे केस