उन्नाव: जिले में 51 जिला पंचायत सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को लिस्ट जारी कर प्रत्याशियों के बीच जारी संशय को खत्म कर दिया है. इन 51 प्रत्याशियों की सूची में रेप केस में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सिंह सेंगर का भी नाम है. यह निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. इस बार फिर उन्होंने फतेहपुर 84 तृतीय क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.
इसे भी पढ़ें-रेप मामले के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं
तिहाड़ जेल में बंद है सजायाफ्ता कुलदीप
उन्नाव के माखी रेप मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी. इस समय कुलदीप सिंह सेंगर तिहाड़ जेल में बंद हैं. कुलदीप सिंह सेंगर की विधानसभा सदस्यता भी सजा होने के बाद निरस्त कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ें-विधायक कुलदीप सिंह को हुई सजा के बाद रेप पीड़िता के पैरोकारों में खुशी की लहर
कुलदीप की पत्नी को बीजेपी ने दिया टिकट
पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जब सपा में थे, तो उनकी पत्नी संगीता सेंगर जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर चुनाव जीतकर आसीन हुई थी. इसके बाद कुलदीप सिंह सेंगर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और बांगरमऊ सीट से विधायक चुने गए. कोर्ट से सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता निरस्त कर दी गई. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की सूची में 51 जिला पंचायत सीटों में सजायाफ्ता कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सिंह सेंगर का भी नाम है. संगीता सेंगर फतेहपुर चौरासी तृतीय से जिला पंचायत का चुनाव लड़ेंगी.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: सजा सुनते ही रो पड़ा सेंगर, अब जेल में ही निकलेगा दम
जिला पंचायत अध्यक्ष पर हो सकती है दावेदारी
सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को जिला पंचायत सदस्य की टिकट मिलते ही उन्नाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. लोग कयास लगाने लगे हैं कि शायद इस बार भी भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर संगीता सिंह सेंगर पर ही दांव लगाएगी. हालांकि अभी कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है.