ETV Bharat / state

बांदा: मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में ADO समेत 2 लोगों की मौत - banda police

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक शख्स घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है.

सड़क हादसे में दो की मौत.
सड़क हादसे में दो की मौत.
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:05 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 10:41 PM IST

बांदा: जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में ADO समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे कानपुर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक ADO ब्लॉक में ड्यूटी कर वापस अपने घर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई .

पूरा मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पड़मई गांव के पास का है. यहां पर ADO राजबहादुर कुशवाहा नरैनी ब्लॉक से ड्यूटी कर वापस अपने घर बाइक से जा रहे थे. जैसे ही ये पड़मई गांव के पास पहुंचे. वहीं इसी गांव के रहने वाले लल्लन सिंह अपने भतीजे मान सिंह के साथ बाइक से गांव की तरफ जा रहे थे. गांव के बाहर ही दोनों लोगों की मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. दोनों मोटरसाइकिलों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने ADO राजबहादुर और दूसरी बाइक पर सवार लल्लन सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं लल्लन सिंह के भतीजे मान सिंह की हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर रेफर कर दिया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि नरैनी कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. एक शख्स घायल हो गया. इस घटना में राजबहादुर नाम के ADO और लल्लन सिंह की मौत हुई है. फिलहाल दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बांदा: जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में ADO समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे कानपुर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक ADO ब्लॉक में ड्यूटी कर वापस अपने घर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई .

पूरा मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पड़मई गांव के पास का है. यहां पर ADO राजबहादुर कुशवाहा नरैनी ब्लॉक से ड्यूटी कर वापस अपने घर बाइक से जा रहे थे. जैसे ही ये पड़मई गांव के पास पहुंचे. वहीं इसी गांव के रहने वाले लल्लन सिंह अपने भतीजे मान सिंह के साथ बाइक से गांव की तरफ जा रहे थे. गांव के बाहर ही दोनों लोगों की मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. दोनों मोटरसाइकिलों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने ADO राजबहादुर और दूसरी बाइक पर सवार लल्लन सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं लल्लन सिंह के भतीजे मान सिंह की हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर रेफर कर दिया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि नरैनी कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. एक शख्स घायल हो गया. इस घटना में राजबहादुर नाम के ADO और लल्लन सिंह की मौत हुई है. फिलहाल दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 16, 2020, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.