ETV Bharat / state

कासगंज: नौ तस्कर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार - अवैध शराब की तस्करी

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आज विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करते हुए 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब तस्करों के पास से अवैध कच्ची शराब और देशी शराब के क्वार्टर की बरामदगी गई. साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में लहन भी नष्ट किया.

नष्ट किया गया लहन
नष्ट किया गया लहन
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:49 PM IST

कासगंजः जनपद में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आज विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करते हुए 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब तस्करों के पास से अवैध कच्ची शराब और देशी शराब के क्वार्टर की बरामदगी की गई. पुलिस ने भारी मात्रा में लहन भी नष्ट किया है.

एसपी सुशील घुले के निर्देश पर जनपद के थाना सोरों, सुन्नगड़ी, गंजडुंडवारा, सहावर, पटियाली, सिकंदरपुर वैश्य, ढोलना और सिढ़पुरा पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई की. जहां पुलिस ने एक तरफ जनपद भर से 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी तरफ अवैध रूप से 60 लीटर कच्ची शराब, 106 क्वार्टर देशी शराब की बरामदगी के साथ-साथ भारी मात्रा में शराब बनाने का लहन भी नष्ट किया. फिलहाल पुलिस ने 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

पकड़े गए शराब तस्कर
1-नावेद पुत्र यासीन निवासी नाथूराम गली, कासगंज
2-वासुदेव पुत्र भीमसेन निवासी ताखू, सोरों
3-कुलदीप उर्फ भूरे पुत्र वेदप्रकाश, सहावर
4-मुन्ना लाल पुत्र रूप सिंह, गुड़गुड़ी, सहावर
5-रघुराज पुत्र चोखेलाल, सुन्नगढ़ी
6-रामशंकर पुत्र रामदीन, गंजडुंडवारा
7-रामदास पुत्र मोहनलाल,खेरु, गंजडुंडवारा
8-ख़ालिद पुत्र मुहम्मद फारुख, सिढ़पुरा
9-रवेंद्र पुत्र गुलफान, सिकन्दरपुर वैश्य

कासगंजः जनपद में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आज विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करते हुए 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब तस्करों के पास से अवैध कच्ची शराब और देशी शराब के क्वार्टर की बरामदगी की गई. पुलिस ने भारी मात्रा में लहन भी नष्ट किया है.

एसपी सुशील घुले के निर्देश पर जनपद के थाना सोरों, सुन्नगड़ी, गंजडुंडवारा, सहावर, पटियाली, सिकंदरपुर वैश्य, ढोलना और सिढ़पुरा पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई की. जहां पुलिस ने एक तरफ जनपद भर से 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी तरफ अवैध रूप से 60 लीटर कच्ची शराब, 106 क्वार्टर देशी शराब की बरामदगी के साथ-साथ भारी मात्रा में शराब बनाने का लहन भी नष्ट किया. फिलहाल पुलिस ने 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

पकड़े गए शराब तस्कर
1-नावेद पुत्र यासीन निवासी नाथूराम गली, कासगंज
2-वासुदेव पुत्र भीमसेन निवासी ताखू, सोरों
3-कुलदीप उर्फ भूरे पुत्र वेदप्रकाश, सहावर
4-मुन्ना लाल पुत्र रूप सिंह, गुड़गुड़ी, सहावर
5-रघुराज पुत्र चोखेलाल, सुन्नगढ़ी
6-रामशंकर पुत्र रामदीन, गंजडुंडवारा
7-रामदास पुत्र मोहनलाल,खेरु, गंजडुंडवारा
8-ख़ालिद पुत्र मुहम्मद फारुख, सिढ़पुरा
9-रवेंद्र पुत्र गुलफान, सिकन्दरपुर वैश्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.