सुलतानपुर: गुजरात के सूरत और पंजाब के जालंधर से आने वाले प्रवासी श्रमिक कांग्रेस और बीजेपी को अलग-अलग श्रेय दे रहे हैं. कुछ यात्रियों का कहना है कि सोनिया गांधी की तरफ से उन्हें टिकट मुहैया कराया गया है, तो कोई बीजेपी को कह रहा है. वहीं अन्य यात्रियों ने इसे ओछी राजनीति भी करा दिया है.
सोनिया गांधी के श्रेय से मुसाफिरों के पहुंचने की बात एकदम असत्य है. यह ओछी राजनीति है. सस्ती लोकप्रियता लेने के लिए यह कुछ लोगों का रेलवे स्टेशन पर जलपान खानपान समेत सारी व्यवस्था की गई थी. वहां से रोडवेज बसों के जरिए इन्हें गंतव्य तक पहुंचाने का भी इंतजाम किया गया है.
रामचंद्र मिश्र, काशी प्रांत उपाध्यक्ष
इसे भी पढ़ें- अयोध्या की 'सरयू' गाय जो कर रही 20 साल से 'रामलला' की परिक्रमा