ETV Bharat / state

सुलतानपुर: अपहरण के बाद व्यक्ति की हत्या, वीडियो वायरल - सुलतानपुर हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. हत्या का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है. अपहरणकर्ताओं की तरफ से इसका एक वीडियो भी वायरल किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

अपहरण के बाद व्यक्ति की हत्या
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 10:52 AM IST

सुलतानपुर: लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर पयागीपुर चौराहे से अपहरण के बाद हत्या मामले में अपहरणकर्ताओं ने एक वीडियो वायरल किया है. वीडियो में मौत से पूर्व अपहरण किए गए व्यक्ति की अमानवीय ढंग से पिटाई को दिखाया गया है. इसके बाद एक सहयोगी ने हत्या करने की बात कही और व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इस वीडियो से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

अपहरण के बाद व्यक्ति की हत्या.

इसे भी पढ़ें- किराएदार ने ही की थी किराएदार की हत्या, मथुरा पुलिस ने किया खुलासा

अपहरण के बाद व्यक्ति की हत्या

  • मामला जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव से जुड़ा हुआ है.
  • मोहम्मद मुईद की चुनाव को लेकर 10 साल से ग्राम प्रधान से रंजिश चल रही थी.
  • रंजिश के चलते मोहम्मद मुईद की हत्या कर दी गई थी.
  • हत्या से पूर्व लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से अपहरणकर्ताओं ने गाड़ी से उसका अपहरण कर लिया था.
  • अपहरण का वीडियो अपहरणकर्ताओं की तरफ से वायरल किया गया है.
  • जिसमें गाड़ी के अंदर अमानवीय ढंग से मृतक की पिटाई का दृश्य दिखाया गया है.
  • इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया.

हमने जांच-पड़ताल की और एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है, जिसमें एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मुकदमा दर्ज हो चुका है. शेष अभियुक्त अभी भी फरार हैं. वीडियो वायरल करने वाले का पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है.
मीनाक्षी कात्यायन, एसपी सिटी

Intro:एक्सक्लुसिव ब्रेकिंग ईटीवी भारत
-----------
शीर्षक : दहशतगर्दी : अपहरणकर्ताओं ने मौत का वीडियो वायरल कर फैलाई सनसनी।

----------
नोट : अपहरणकर्ताओं का वायरल वीडियो रैप से भेजा गया है।
----------

सुल्तानपुर शहर के अति व्यस्ततम लखनऊ वाराणसी हाईवे पर स्थित पयागीपुर चौराहे से अपहरण के बाद हत्या मामले में अपहरणकर्ताओं ने एक वीडियो वायरल किया है। वीडियो में मौत से पूर्व अपहरण किए गए व्यक्ति की अमानवीय ढंग से पिटाई को दर्शाया गया है। इसके बाद एक सहयोगी ने हत्या करने की बात कही और मुईद की हत्या कर दी गई। इस वीडियो ने पुलिस के होश फाख्ता कर दिए हैं। क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।


Body:पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव से जुड़ा हुआ है। जहां 10 साल से रंजिश चल रही थी प्रधान की। चुनाव को लेकर इसी बीच स्थानीय निवासी मोहम्मद मुईद की हत्या कर दी गई थी। हत्या से पूर्व लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से अपहरणकर्ताओं ने स्कॉर्पियो गाड़ी से उसका अपहरण कर लिया था। अब अपहरण का वीडियो वायरल अपहरणकर्ताओं की तरफ से किया गया है। जिसमें गाड़ी के अंदर अमानवीय ढंग से मृतक की पिटाई का दृश्य दिखाया गया है। इसके बाद उसकी हत्या के लिए उसका गया और अपहरणकर्ताओं ने उसे मौत के घाट उतार दिया। इस वीडियो ने पुलिस को बेचैन कर दिया है। लोगों में दहशत फैल गई है।


Conclusion:वॉइस ओवर : पूरे मामले में मीनाक्षी कात्यायनी एसपी सिटी मौके पर गई थी। उन्होंने पड़ताल की और मौत की पुष्टि की। जिसमें एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मुकदमा दर्ज हो चुका है। शेष अभियुक्त अभी भी फरार हैं। वीडियो वायरल करने वाले का पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है।



आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर , 94 15049 256

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.