ETV Bharat / state

जेठानी से विवाद के बाद देवरानी ने की आत्महत्या की कोशिश, PRV टीम ने बचाई जान - VARANASI POLICE SAVED LIFE

दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची पुलिस, सीपीआर देने के बाद महिला को पहुंचाया अस्पताल.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 1:05 PM IST

वाराणसी : लालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की तत्परता से एक महिला की जान बच गई. थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली विवाद को लेकर जेठानी से झगड़े के बाद देवरानी ने आत्महत्या का प्रयास किया. शिकायत पर तुरंत पहुंची पीआरवी टीम ने सीपीआर देकर महिला की जान बचाई. पुलिस टीम ने महिला को परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को वापस घर भेज दिया गया.

डीसीपी चन्द्रकान्त मीना ने बताया कि सोमवार की देर रात थाना लालपुर अन्तर्गत संचालित पीआरवी को एक महिला का अपनी देवरानी से विवाद होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पीआरवी के कार्यरत कांस्‍टेबल अमरजीत गौड़, कांस्‍टेबल रवि कुमार व होमगार्ड नीरज तिवारी तुरंत मौके पर पहुंचे. विवाद के संबंध में जानकारी की जा रही है.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)

जेठानी ने बताया कि देवरानी से उसका विवाद हो गया था. इसके संबंध में मैंने पुलिस को सूचना दी थी. इस मामले में देवर ने बताया कि मेरी पत्नी व मेरी भाभी में कहासुनी हो गई थी. पत्नी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द कर लिया है. इस जानकारी पर पीआरवी के सिपाहियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. आत्महत्या के प्रयास करने पर पुलिस ने महिला को कमरे से बाहर निकाला. बेहोशी की हालत में महिला को सीपीआर दिया गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने परिजनों के साथ महिला को अस्पताल भेजा. पीआरवी टीम की तुरंत कार्रवाई से महिला की जान बच गई.

परिजनों के मुताबिक, प्राथमिक उपचार के बाद महिला को वापस घर भेज दिया गया. वहीं पीआरवी पर तैनात कांस्‍टेबल अमरजीत गौड़, कांस्‍टेबल रवि कुमार व चालक नीरज तिवारी के इस कार्य की सराहना हो रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने किया सुसाइड, फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप पर लिखा ये मैसेज - SUICIDE IN LUCKNOW

वाराणसी : लालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की तत्परता से एक महिला की जान बच गई. थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली विवाद को लेकर जेठानी से झगड़े के बाद देवरानी ने आत्महत्या का प्रयास किया. शिकायत पर तुरंत पहुंची पीआरवी टीम ने सीपीआर देकर महिला की जान बचाई. पुलिस टीम ने महिला को परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को वापस घर भेज दिया गया.

डीसीपी चन्द्रकान्त मीना ने बताया कि सोमवार की देर रात थाना लालपुर अन्तर्गत संचालित पीआरवी को एक महिला का अपनी देवरानी से विवाद होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पीआरवी के कार्यरत कांस्‍टेबल अमरजीत गौड़, कांस्‍टेबल रवि कुमार व होमगार्ड नीरज तिवारी तुरंत मौके पर पहुंचे. विवाद के संबंध में जानकारी की जा रही है.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)

जेठानी ने बताया कि देवरानी से उसका विवाद हो गया था. इसके संबंध में मैंने पुलिस को सूचना दी थी. इस मामले में देवर ने बताया कि मेरी पत्नी व मेरी भाभी में कहासुनी हो गई थी. पत्नी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द कर लिया है. इस जानकारी पर पीआरवी के सिपाहियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. आत्महत्या के प्रयास करने पर पुलिस ने महिला को कमरे से बाहर निकाला. बेहोशी की हालत में महिला को सीपीआर दिया गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने परिजनों के साथ महिला को अस्पताल भेजा. पीआरवी टीम की तुरंत कार्रवाई से महिला की जान बच गई.

परिजनों के मुताबिक, प्राथमिक उपचार के बाद महिला को वापस घर भेज दिया गया. वहीं पीआरवी पर तैनात कांस्‍टेबल अमरजीत गौड़, कांस्‍टेबल रवि कुमार व चालक नीरज तिवारी के इस कार्य की सराहना हो रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने किया सुसाइड, फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप पर लिखा ये मैसेज - SUICIDE IN LUCKNOW

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.