आगरा : आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से 10 माह के बाद एक बार फिर से मंगलवार से अहमदाबाद फ्लाइट शुरू होने जा रही है. ये फ्लाइट बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. इस सेवा के लिए इंडिगो कंपनी 78 सीटर विमान का प्रयोग कर रही है. इसके साथ ही सूरत और गोवा की भी फ्लाइट का सर्वे पूरा हो गया है. हालांकि अभी इन दोनों शहरों के लिए फ्लाइट चलेगी या नहीं, अभी इस पर निर्णय होना बाकी है.
बता दें कि आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से वर्तमान में 3 शहरों की फ्लाइट संचालित हो रही है. इसमें मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु की फ्लाइट शामिल है. इन तीनों फ्लाइट की 95 प्रतिशत सीट फुल चल रहीं हैं. इस समय आगरा से बेंगलुरु का किराया 19 हजार रुपये है. केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया कि आगरा को देश के बड़े और औद्योगिक शहरों से जोड़ने का प्रयास जारी है. हैदराबाद की फ्लाइट के बाद अब अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू हो रही है. प्रयास है कि आगरा से कोलकाता, गुवाहाटी और पूर्वोत्तर के साथ श्रीनगर की फ्लाइट चले. इसके साथ ही सूरत और गोवा के लिए भी फ्लाइट पर जल्द निर्णय लिया जाएगा.
आज से चलेगी अहमदाबाद की फ्लाइट: आगरा के खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि विंटर शेड्यूल में अहमदाबाद फ्लाइट मंगलवार से शुरू हो रही है. आगरा से अहमदाबाद की फ्लाइट मार्च 2024 से बंद चल रही थी.
इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर देवराज पांडे ने बताया कि कंपनी की ओर से 78 सीटर विमान का प्रयोग किया जाएगी. जबकि, पूर्व में इस फ्लाइट की 85 प्रतिशत सीट फुल रहती थीं. सप्ताह में बुधवार को छोड़कर ये फ्लाइट अब छह दिन चलेगी. इसका न्यूनतम किराया पांच हजार रुपये रहेगा.
कपड़ा व्यापारियों में खुशी : बता दें कि आगरा और आसपास के कपड़ा व्यापारी लंबे समय से अहमदाबाद और सूरत तक फ्लाइट चलाने की मांग कर रहे हैं. व्यापारी अपनी मांग केंद्रीय मंत्री के सामने भी रख चुके हैं. इसके शुरू होने से आगरा और आसपास के कपड़ा व्यापारियों का अब समय बचेगा. क्योंकि, सूती कपड़ों के कारोबार के लिए व्यापारी गुजरात के सूरत और अहमदाबाद आते-जाते रहते हैं. अभी व्यापारी ट्रेन से अहमदाबाद और सूरत जाते हैं. मगर, अब फ्लाइट शुरू होने से एक दिन रुककर ही व्यापारी आगरा लौट सकेंगे. इससे उनके समय की बचत होगी.
अहमदाबाद फ्लाइट की ये है टाइमिंग : अहमदाबाद से फ्लाइट सुबह 11.35 बजे रवाना होकर दोपहर 1.35 बजे आगरा पहुंचेगी. आगरा से दोपहर 1.55 बजे रवाना होकर शाम चार बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
इन फ्लाइट का यह है शेड्यूल
- बेंगलुरु फ्लाइट: आगरा और बेंगलुरु के लिए ये फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलती है.
- मुंबई फ्लाइट : आगरा से मुंबई के लिए ये फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है.
- हैदराबाद फ्लाइट : आगरा से हैदराबाद की फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है.
यह भी पढ़ें: नए साल में आगरा-अहमदाबाद के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट; 78 सीटर विमान से 2 घंटे का होगा सफर
यह भी पढ़ें: रामलला को 500 बरस बाद मिला अपना घर; ताजनगरी में पटरी पर उतरी मेट्रो ट्रेन