हापुड़: जनपद में गुरुवार को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. जमकर ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इससे गेहूं, आलू और मटर की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है. जहां एक तरफ बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है.
ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने पर किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. किसान ज्ञानेन्द्र त्यागी इन कहा कि तेज हवाओं के साथ ओला वृष्टि से फसलों को भारी भरकम नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से सरसों, आलू, मटर व गेहूं की फसल को भारी भरकम नुकसान हुआ है. सरसों की फसल इस समय पक कर तैयार है.
उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से सरसों की फलियों से सारा दाना झड़ गया है. यही हाल मटर का है. गेहूं की फसल में पानी भरने व तेज हवाओं के कारण लेट गई है. गेहूं की बालियां भी टूट गई हैं, खेतों में पानी भर जाने के कारण आलू भी मिट्टी में गल जाएगा और पानी के कारण खेतों से गन्ने की ढुलाई में भी दिक्कतों का सामना करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की नष्ट फसलों का सर्वे करवाकर पीड़ित किसानों को मुआवजा देना चाहिए. इससे किसानों को राहत मिल सके.