सुलतानपुर: पदोन्नति को लेकर नाराज जल निगम कर्मचारियों ने शुक्रवार की शाम एक्सईएन को उनके कार्यालय में ही बंधक बना लिया. कर्मचारियों ने गेट पर मुर्दाबाद के नारे लगाए. कर्मचारियों ने कहा कि एक्सईएन की लापरवाही के कारण वो भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. उनके बच्चों की शिक्षा रुक गयी है.
जल निगम के 44 कर्मचारियों को नगर पालिका में पदोन्नति पर भेजा गया था. नगर पालिका ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए मानदेय/वेतन देने से इनकार कर दिया. इन कर्मचारियों की जॉइनिंग नहीं कराई गयी. इसके बाद यह कर्मचारी जल निगम पहुंचे और एक्सईएन से वापस अपना पद पाने की मांग करने लगे. जल निगम के अधिशासी अभियंता ने पल्ला झाड़ लिया.
वेतन से वंचित 44 कर्मचारियों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि हर हाल में भी आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में दयाराम यादव, सच्चिदानंद मिश्रा, सुरजीत सिंह, राकेश कुमार उपाध्याय, कृष्ण कुमार मिश्रा, जगदीश सिंह, घनश्याम चौबे, नागेंद्र कुमार सिंह, राम सजीवन, शिवरक्षक द्विवेदी, अजेश कुमार सिंह, लाल बहादुर मिश्रा, चंद्रपाल यादव, शिव प्रताप सिंह, विजय कुमार तिवारी शामिल थे.
ये भी पढे़ं- स्मृति ईरानी से पानी मांगने पहुंची महिलाओं को भाजपाइयों ने पीटा
जल निगम के 44 कर्मचारियों को पदोन्नति पर नगरपालिका भेजा गया था और अब उन्हें नगर पालिका काम नहीं दे रहा है. इन जल निगम में ऐसे में आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप