सुल्तानपुर: दुश्मनी निकालने का अजब अंदाज सुल्तानपुर में सामने आया है. पड़ोसी के ढांचे को अपना बताकर गांव के शरारती तत्वों ने वैध ढांचे पर बुलडोजर चलवा दिया. हैरान-परेशान अधेड़ जब घर लौटा तो उसको इस घटना की जानकारी हुई और वह चकित रह गया. पीड़ित ने जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तातो मुरैनी गांव का है. यहां के रहने वाले जहीर खान पुत्र आलमीन लंभुआ तहसील के एक गांव के मूल निवासी हैं. चार फरवरी को वह घर के किसी काम से बाहर गए थे. इसी बीच गांव के शरारती तत्वों ने उनके साथ बेहद घटिया मजाक किया. राजस्व टीम जिस अवैध ढांचे को ढहाने आई थी, उसे गिराने के बाद राजस्व टीम ने पड़ोस के ढांचे को गिरा दिया. दरअसल, अतिक्रमणकारी ने पड़ोसी ढांचे को भी अपना बता दिया था. जिस पर राजस्व टीम ने वैध आबादी में रह रहे परिवार के ढांचे पर भी बुलडोजर चला दिया.
घर लौटने पर जहीर खान हैरान और परेशान होकर अफसरों के पास दौड़ता रहा लेकिन तहसील के अफसरों ने उसकी एक नहीं सुनी. बाद में पीड़ित ने जिलाधिकारी से मुलाकात करके अपनी व्यथा सुनाई. इस पर जिलाधिकारी रविश कुमार गुप्ता ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जहीर ने डीएम से मिलकर बताया कि गांव के शरारती तत्वों ने उसके साथ ऐसा घटिया मजाक किया है. इस पूरे मामले में राजस्व टीम की सक्रियता भी सवालों के घेरे में बताई जा रही है.
जहीर ने बताया कि मैं आबादी की जमीन पर 2013 से रह रहा हूं. जहां पर उसने निर्माण कराया हुआ है. मैं घर से बाहर गया हुआ था तभी गांव के कुछ लोगों ने शरारत करते हुए राजस्व टीम से उसे गिरवा दिया है. मैं जिलाधिकारी के यहां न्याय मांगने गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है. जिलाधिकारी रविश कुमार गुप्ता ने इस संबंध में बताया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी.