ETV Bharat / state

सुलतानपुरः चकबंदी न्यायालय का छज्जा गिरने पर, डीएम ने दिए जांच के आदेश

सुलतानपुर में कार्य दिवस के दौरान न्यायालय का छज्जा गिरने के मामले में जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है. भवन के निर्माण और उसकी मरम्मत के लिए कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार अफसरों को जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी करार देगी.

चकबंदी न्यायालय का गिरे छज्जा मामले मेंं अफसरों पर लटकी तलवार
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 12:51 PM IST

सुलतानपुर: कलेक्ट्रेट में कार्य दिवस के दौरान कई वादकारी और अधिवक्ताओं की उपस्थिति में न्यायालय का छज्जा गिरने के मामले में दोषी अफसरों पर कार्रवाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सुलतानपुर में जिलाधिकारी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है. जिनपर न्यायालय परिसर के भवन की मरम्मत और उसकी फिटनेस देखने की जिम्मेदारी थी.

चकबंदी न्यायालय का गिरे छज्जा मामले मेंं अफसरों पर लटकी तलवार

शुक्रवार कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी न्यायालय के सामने का छज्जा गिर गया था. हालांकि घटना में वादकारी व अधिवक्ताओं को गंभीर चोटें नहीं लगी थी. लेकिन भगदड़ के दौरान कुछ लोग आंशिक रूप से जख्मी हुए थे. पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर जिलाधिकारी वित्त प्रकरण से अनभिज्ञ बने रहे.


जिस पर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए. भवन के निर्माण और उसकी मरम्मत के लिए कार्यदाई संस्था की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है. जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है. जो इस पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल करेगी और छज्जा गिरने के मामले में दोषी को चिन्हित करेंगी.


जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने बताया कि उन्हें छज्जा गिरने की जानकारी मिली है. कुछ ईटें कार्य के दौरान न्यायालय परिसर के हॉल में गिरने की वजह से बड़ी घटना टल गई है. हालांकि इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. छज्जे और न्यायालय की मरम्मत के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

सुलतानपुर: कलेक्ट्रेट में कार्य दिवस के दौरान कई वादकारी और अधिवक्ताओं की उपस्थिति में न्यायालय का छज्जा गिरने के मामले में दोषी अफसरों पर कार्रवाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सुलतानपुर में जिलाधिकारी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है. जिनपर न्यायालय परिसर के भवन की मरम्मत और उसकी फिटनेस देखने की जिम्मेदारी थी.

चकबंदी न्यायालय का गिरे छज्जा मामले मेंं अफसरों पर लटकी तलवार

शुक्रवार कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी न्यायालय के सामने का छज्जा गिर गया था. हालांकि घटना में वादकारी व अधिवक्ताओं को गंभीर चोटें नहीं लगी थी. लेकिन भगदड़ के दौरान कुछ लोग आंशिक रूप से जख्मी हुए थे. पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर जिलाधिकारी वित्त प्रकरण से अनभिज्ञ बने रहे.


जिस पर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए. भवन के निर्माण और उसकी मरम्मत के लिए कार्यदाई संस्था की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है. जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है. जो इस पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल करेगी और छज्जा गिरने के मामले में दोषी को चिन्हित करेंगी.


जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने बताया कि उन्हें छज्जा गिरने की जानकारी मिली है. कुछ ईटें कार्य के दौरान न्यायालय परिसर के हॉल में गिरने की वजह से बड़ी घटना टल गई है. हालांकि इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. छज्जे और न्यायालय की मरम्मत के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

Intro:शीर्षक - न्यायालय का छज्जा गिरने में अफसरों के गले पर तलवार, डीएम ने दिए जांच के आदेश।


कार्य दिवस के दौरान सैकड़ों वादकारी और अधिवक्ताओं की उपस्थिति में न्यायालय का छज्जा गिरने के मामले में दोषी अफसरों पर कार्रवाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जिलाधिकारी सुल्तानपुर में पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है । जो न्यायालय परिसर के भवन की मरम्मत करने और उसकी उसकी फिटनेस देखने की जिम्मेदारी से बंधे हुए अफसर थे , उनकी कार्यशैली और किए गए कार्य और सामगरी मे मिलाई गई गुणवत्ता समेत समस्त बिंदुओं की जांच पड़ताल करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर अफसर पर प्रशासनिक कार्रवाई तय मानी जा रही है। निर्माण इकाई से जुड़े अफसरों के धूकधुकी बढ़ गई है।


Body:2 दिन पूर्व कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी न्यायालय के सामने का छज्जा गिर गया था। शाम करीब 3:00 बजे छज्जा गिरने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि घटना में वादकारी व अधिवक्ताओं को गंभीर चोटें नहीं लगी थी । महज भगदड़ के दौरान कुछ लोग आंशिक रूप से जख्मी हुए थे। पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर जिलाधिकारी वित्त प्रकरण से अनभिज्ञ बने रहे थे। जिस पर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। देखना यह है कि सजा निर्माण और उसकी फिटनेस के लिए कार्यदाई संस्था की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है। अब देखना यह है कि वे दोषी अफसर अपनी गर्दन कैसे बचाते हैं। माना जा रहा है कि उच्च स्तरीय जांच समिति में अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी की टीम गठित की गई है। जो इस पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल करेगी और छज्जा गिरने के मामले में दोषी को चिन्हित करेंगी।


Conclusion:बाइट - जिलाधिकारी सुल्तानपुर मधुसूदन ने बताया कि उन्हें छज्जा गिरने की जानकारी मिली है। कुछ ईटें कार्य के दौरान न्यायालय परिसर के हॉल में गिरने की वजह से बड़ी घटना टल गई है। हालांकि इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। छज्जे और न्यायालय की मरम्मत के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

वॉइस ओवर - कलेक्ट्रेट में छज्जा गिरने व न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मचने के मामले में प्रशासनिक सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं । कलेक्ट्रेट जिला का मुख्य कार्यालय हैं । जहां जिला अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, अपर उप जिला अधिकारी, चकबंदी अधिकारी समेत आला अधिकारियों की चहल कदमी होती है। यहां हर उस पहलू पर निगाह होती है । जहां डीएम की नजर जा सकती है । बावजूद इसके छज्जा गिरा और बड़ा हादसा टल गया। लेकिन इस पूरे मामले में दोषी अफसरों पर तलवार लटकी है। माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आशुतोष मिश्रा 94150 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.