सुलतानपुर: कलेक्ट्रेट में कार्य दिवस के दौरान कई वादकारी और अधिवक्ताओं की उपस्थिति में न्यायालय का छज्जा गिरने के मामले में दोषी अफसरों पर कार्रवाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सुलतानपुर में जिलाधिकारी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है. जिनपर न्यायालय परिसर के भवन की मरम्मत और उसकी फिटनेस देखने की जिम्मेदारी थी.
शुक्रवार कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी न्यायालय के सामने का छज्जा गिर गया था. हालांकि घटना में वादकारी व अधिवक्ताओं को गंभीर चोटें नहीं लगी थी. लेकिन भगदड़ के दौरान कुछ लोग आंशिक रूप से जख्मी हुए थे. पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर जिलाधिकारी वित्त प्रकरण से अनभिज्ञ बने रहे.
जिस पर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए. भवन के निर्माण और उसकी मरम्मत के लिए कार्यदाई संस्था की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है. जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है. जो इस पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल करेगी और छज्जा गिरने के मामले में दोषी को चिन्हित करेंगी.
जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने बताया कि उन्हें छज्जा गिरने की जानकारी मिली है. कुछ ईटें कार्य के दौरान न्यायालय परिसर के हॉल में गिरने की वजह से बड़ी घटना टल गई है. हालांकि इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. छज्जे और न्यायालय की मरम्मत के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.