लखनऊ: जिले में जीजा ने साले को गुटखे में जहर मिलाकर खिला दिया. इससे उसकी मौत हो गई. चार माह बाद आई विसरा की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ. इसके बाद जीजा और उसको भाई को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि छोटे (साला) पान मसाला खाता था. इसके बाद नीचे से गुटखे में जहर मिलाकर उसे खाने के लिए दे दिया. गुटखा खाने के 10 मिनट बाद ही वह बेसुध होकर गिर गया था. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
लखनऊ के ठाकुरगंज, कन्हईखेड़ा का रहने वाला छोटे उर्फ छोटू (19) रमेश टेंट हाउस में काम करता था. टेंट हाउस के मालिक शुभम लोधी और बऊवा लोधी हैं. शुभम लोधी, छोटे का जीजा भी लगता है. 1 अगस्त को दोनों भाई उसे अपने साथ लाए गए थे. वहीं उसको जहरीला पदार्थ खिला दिया.
ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि जब पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाया जा रहा था, तो मुंह से झाग निकल रहा था. पूरा शरीर नीला पड़ गया था. हमने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया. इसके बाद विसरा को जांच के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ ऐसा सामने नहीं आया कि कोई कार्रवाई की जा सके. शव देखकर हत्या का संदेह था, लेकिन सबूत न होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही थी.
पुलिस के पास शनिवार (4 जनवरी) को विसरा रिपोर्ट पहुंची. इसके बाद पुलिस दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि छोटे पान मसाला खाता था. उसको गुटखा में जहर मिलाकर खाने के लिए दिया था. गुटखा खाने के 10 मिनट बाद ही वह बेसुध होकर गिर गया था. इसके बाद दोनों भाइयों ने उसे अस्पताल ले जाने का नाटक किया, ताकि किसी को शक न होने पाए. डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया.