ETV Bharat / state

सुलतानपुर : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ सुलतानपुर में कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन दिया. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की गई.

sultanpur news
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 5:27 PM IST

सुलतानपुर : पेट्रोल-डीजल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद अब उस पर सियासत भी तेज हो गई है. तेल के मूल्य में वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने सुलतानपुर में मोर्चा खोल दिया. कोरोना काल में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता ने शामिल होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

जिला कांग्रेस कमेटी ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली. इस दौरान जोरदार प्रदर्शन करते हुए योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि चाहे हमारे खिलाफ मुकदमा लिखा जाए या हमें जेल भेजा जाए, पर हम आम लोगों के हित के लिए हम लड़ते रहेंगे. पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि योगी सरकार को वापस लेनी होगी.

डीजल के दाम बढ़ने से किसान परेशान
जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे, जहां सोमवार को सामूहिक रूप से हल्ला बोल का ऐलान किया गया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर निकले और बैनर पोस्टर लेकर किसानों के पक्ष में आवाज बुलंद की. कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार डीजल के बढ़े दामों को वापस ले. इसके प्रभाव से किसानों की खेती किसानी चौपट हो रही है. डीजल के बढ़े दामों के चलते लोग अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल के दाम पानी से कम- कांग्रेस
जिलाध्यक्ष ने कहा डीजल-पेट्रोल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम होने के बावजूद प्रदेश सरकार की तरफ से टैक्स लगा दिया गया है, जिससे इसका मूल्य काफी बढ़ गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक लीटर पानी से कम डीजल का दाम हो गया है. ऐसे में मूल्य बढ़ोतरी के चलते खेती किसानी प्रभावित हो रही है. लिहाजा सरकार बढ़े दामों को वापस ले. अगर ऐसा नहीं होता तो कांग्रेस पार्टी का विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर अधिकांश कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया. महज पांच पदाधिकारियों को जिलाधिकारी से मिलने की इजाजत दी गई. एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय ज्ञापन लेने आए, लेकिन कांग्रेस पदाधिकारी डीएम के आने की मांग करते हुए अड़े रहे. प्रदर्शन में कांग्रेस पदाधिकारी सुब्रत सिंह सनी, रणजीत सिंह सलूजा, तेज बहादुर पाठक, कंचन सिंह, सिराज भोला, दिनेश मिश्रा आदि प्रदर्शन में शामिल रहे.

सुलतानपुर : पेट्रोल-डीजल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद अब उस पर सियासत भी तेज हो गई है. तेल के मूल्य में वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने सुलतानपुर में मोर्चा खोल दिया. कोरोना काल में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता ने शामिल होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

जिला कांग्रेस कमेटी ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली. इस दौरान जोरदार प्रदर्शन करते हुए योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि चाहे हमारे खिलाफ मुकदमा लिखा जाए या हमें जेल भेजा जाए, पर हम आम लोगों के हित के लिए हम लड़ते रहेंगे. पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि योगी सरकार को वापस लेनी होगी.

डीजल के दाम बढ़ने से किसान परेशान
जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे, जहां सोमवार को सामूहिक रूप से हल्ला बोल का ऐलान किया गया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर निकले और बैनर पोस्टर लेकर किसानों के पक्ष में आवाज बुलंद की. कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार डीजल के बढ़े दामों को वापस ले. इसके प्रभाव से किसानों की खेती किसानी चौपट हो रही है. डीजल के बढ़े दामों के चलते लोग अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल के दाम पानी से कम- कांग्रेस
जिलाध्यक्ष ने कहा डीजल-पेट्रोल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम होने के बावजूद प्रदेश सरकार की तरफ से टैक्स लगा दिया गया है, जिससे इसका मूल्य काफी बढ़ गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक लीटर पानी से कम डीजल का दाम हो गया है. ऐसे में मूल्य बढ़ोतरी के चलते खेती किसानी प्रभावित हो रही है. लिहाजा सरकार बढ़े दामों को वापस ले. अगर ऐसा नहीं होता तो कांग्रेस पार्टी का विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर अधिकांश कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया. महज पांच पदाधिकारियों को जिलाधिकारी से मिलने की इजाजत दी गई. एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय ज्ञापन लेने आए, लेकिन कांग्रेस पदाधिकारी डीएम के आने की मांग करते हुए अड़े रहे. प्रदर्शन में कांग्रेस पदाधिकारी सुब्रत सिंह सनी, रणजीत सिंह सलूजा, तेज बहादुर पाठक, कंचन सिंह, सिराज भोला, दिनेश मिश्रा आदि प्रदर्शन में शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.