गाजीपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बुधवार को लखनऊ से गाजीपुर के बसुका गांव पहुंचे. इस दौरान महाकुंभ में ड्यूटी के दौरान मृत इंस्पेक्टर अंजनी राय के असामयिक निधन पर शोक जताया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और उनके चित्र पर पुष्पांजिल अर्पित की. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले की अव्यवस्था में ड्यूटी पर तैनात कर्मठ और ईमानदार अधिकारी अंजनी राय की जान चली गई. उन्होंने कहा कि सरकार आंकड़ों की छिपा रही है. उनके साथ निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री और गाजीपुर प्रभारी फसाहत हुसैन बाबू भी थे.
उन्होंने कहा कि परिवार के लोग बता रहे हैं और पहले से भी तय है कि वे पूर्ण रूप से स्वस्थ थे, तभी उनकी मेला ड्यूटी लगी थी. उनकी मौत प्रशासनिक चूक का मामला है. सरकार को इससे भागना नहीं चाहिए. सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुंभ भगदड़ एक बार नहीं तीन-तीन बार हुई और सरकार मरने वालों का सही आंकड़ा नहीं दे पा रही है, जबकि स्नान करने वालों का आंकड़ा रोज दे रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार की साजिश है, सरकार साजिश क्यों जांच करेगी वो खुद आंकड़े छिपाने की साजिश कर रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री संगम नहा रहे हैं, लेकिन भगदड़ में हुई मौत का सही आंकड़ा नहीं दे पा रहे हैं. जनता इन लोगों को कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने मिल्कीपुर उप चुनाव में प्रशासनिक मिलीभगत का आरोप लगाये और निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्नचिन्ह लगाया है. उन्होंने दिल्ली चुनाव में भी कांग्रेस की जीत का दावा किया है और कहा है कि आगे इंडिया गठबंधन पर फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा.
यह भी पढ़ें : 'योगी की STF अब यूपी के मंत्रियों को डरा-धमका रही'; कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान - AJAY RAI