ETV Bharat / state

यूपी के बेसिक शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए करना होगा और इंतजार, जानें पूरा मामला - TEACHERS TRANSFER

विभाग की तरफ से सर्दी की छुट्टियों में जारी की गई थी नई पाॅलिसी.

शिक्षा निदेशक कार्यालय
शिक्षा निदेशक कार्यालय (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 6:36 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ट्रांसफर व समायोजन का इंतजार कर रहे शिक्षकों को अब गर्मी छुट्टियों तक इंतजार करना पड़ेगा. विभाग की तरफ से शिक्षकों के अंतर्जनपदीय ट्रांसफर और समायोजन के लिए नई पॉलिसी सर्दियों की छुट्टियों में जारी की गई थी, तब विभाग ने कहा था कि अगले कुछ दिनों में ट्रांसफर के लिए नई समय सारणी भी जल्द जारी की जाएगी, ताकि आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो सके और गर्मियों की छुट्टियों में शिक्षकों का ट्रांसफर हो सके. सर्दियों की छुट्टियां समाप्त हुए करीब 20 दिन से अधिक का समय बीत चुका है. ऐसे में अब शिक्षकों को समायोजन व ट्रांसफर के लिए अगले गर्मी की छुट्टियां तक इंतजार करना पड़ेगा.




6 जनवरी को जारी हुई थी नई तबादला नीति : बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग हर साल गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों में शिक्षकों के समायोजन और ट्रांसफर की प्रक्रिया आयोजित करता है. इस बार भी 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक सर्दियों के अवकाश में शिक्षकों को उम्मीद थी कि विभाग समायोजन और ट्रांसफर की प्रक्रिया को पूरा करेगी. लेकिन इसी बीच 6 जनवरी को सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में ट्रांसफर को लेकर नया शासनादेश जारी कर दिया. इसके तहत शिक्षकों के समायोजन की न्यूनतम समय सीमा को 5 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष तक कर दिया गया.

इससे शिक्षकों में काफी खुशी का माहौल था. शिक्षकों को उम्मीद थी कि विभाग कुछ दिनों में समायोजन और ट्रांसफर के लिए प्रक्रिया शुरू कर देगी. शिक्षक उम्मीद कर रहे थे कि सरकार आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कराकर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस बार की गर्मी छुट्टियां में शिक्षकों का स्थानांतरण हर हाल में कर देगी, लेकिन समायोजन व ट्रांसफर का नया टाइम टेबल ना आने से शिक्षकों में काफी मायूसी है.

बेसिक शिक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने बताया कि सरकार जनवरी में जब नया शासनादेश लेकर आई थी तो उसी समय शिक्षकों के ट्रांसफर व समायोजन के लिए टाइम टेबल भी जारी कर देना था. शिक्षक जिन जगहों पर ट्रांसफर व समायोजन पर जाना चाह रहे थे वह आवेदन कर देते और मई में होने वाली गर्मी की छुट्टियों के समय उनको ट्रांसफर व समायोजन का लाभ मिल जाता.

उन्होंने बताया कि जनवरी से अप्रैल तक विभाग अपने स्तर से इन सभी आवेदनों की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकता था, जिससे जैसे ही गर्मियों की छुट्टियां शुरू होतीं सभी शिक्षकों को नए जिलों में जॉइनिंग करने का मौका आसानी से मिल जाता. लेकिन अब जब शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए समय सारणी नहीं जारी हुई है तो शिक्षकों में इसको लेकर मायूसी है. प्रक्रिया लेट होने के कारण शिक्षकों को गर्मी की छुट्टियों में भी ट्रांसफर नहीं होने का डर अभी से सता रहा है.

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में समायोजन व ट्रांसफर के लिए कम से कम 3 महीने का समय चाहिए होता है. विभाग अगर गर्मियों की छुट्टियों से कुछ दिन पहले ट्रांसफर की प्रक्रिया को शुरू करता है तो इस प्रक्रिया को समय लगेगा, क्योंकि आवेदन पूरा होने के बाद संबंधित जिलों में वेरिफिकेशन आदि की प्रक्रिया पूरी होते-होते दो महीने का समय निकल जाएगा. इसके बाद गर्मियों की छुट्टियां भी समाप्त हो जाएंगी.

ऐसे में शिक्षकों को रिलीव करने के आदेश संबंधित जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा जारी नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर विभाग शिक्षकों को सच में राहत देना चाहती है तो शिक्षकों के समायोजन और ट्रांसफर की प्रक्रिया फरवरी माह में ही शुरू कर दे. जिससे शिक्षकों के आवेदन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अगले 2 महीने में पूरी हो जाए. मई से शुरू होने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शिक्षकों को उनके समायोजन व ट्रांसफर वाले जिलों में आसानी से ज्वाइनिंग मिल सके.

यह भी पढ़ें : जल्द होगी 80,000 शिक्षकों की बहाली, इन विषय के शिक्षकों की होगी सबसे अधिक भर्ती - TEACHER JOBS 2025

लखनऊ : प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ट्रांसफर व समायोजन का इंतजार कर रहे शिक्षकों को अब गर्मी छुट्टियों तक इंतजार करना पड़ेगा. विभाग की तरफ से शिक्षकों के अंतर्जनपदीय ट्रांसफर और समायोजन के लिए नई पॉलिसी सर्दियों की छुट्टियों में जारी की गई थी, तब विभाग ने कहा था कि अगले कुछ दिनों में ट्रांसफर के लिए नई समय सारणी भी जल्द जारी की जाएगी, ताकि आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो सके और गर्मियों की छुट्टियों में शिक्षकों का ट्रांसफर हो सके. सर्दियों की छुट्टियां समाप्त हुए करीब 20 दिन से अधिक का समय बीत चुका है. ऐसे में अब शिक्षकों को समायोजन व ट्रांसफर के लिए अगले गर्मी की छुट्टियां तक इंतजार करना पड़ेगा.




6 जनवरी को जारी हुई थी नई तबादला नीति : बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग हर साल गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों में शिक्षकों के समायोजन और ट्रांसफर की प्रक्रिया आयोजित करता है. इस बार भी 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक सर्दियों के अवकाश में शिक्षकों को उम्मीद थी कि विभाग समायोजन और ट्रांसफर की प्रक्रिया को पूरा करेगी. लेकिन इसी बीच 6 जनवरी को सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में ट्रांसफर को लेकर नया शासनादेश जारी कर दिया. इसके तहत शिक्षकों के समायोजन की न्यूनतम समय सीमा को 5 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष तक कर दिया गया.

इससे शिक्षकों में काफी खुशी का माहौल था. शिक्षकों को उम्मीद थी कि विभाग कुछ दिनों में समायोजन और ट्रांसफर के लिए प्रक्रिया शुरू कर देगी. शिक्षक उम्मीद कर रहे थे कि सरकार आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कराकर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस बार की गर्मी छुट्टियां में शिक्षकों का स्थानांतरण हर हाल में कर देगी, लेकिन समायोजन व ट्रांसफर का नया टाइम टेबल ना आने से शिक्षकों में काफी मायूसी है.

बेसिक शिक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने बताया कि सरकार जनवरी में जब नया शासनादेश लेकर आई थी तो उसी समय शिक्षकों के ट्रांसफर व समायोजन के लिए टाइम टेबल भी जारी कर देना था. शिक्षक जिन जगहों पर ट्रांसफर व समायोजन पर जाना चाह रहे थे वह आवेदन कर देते और मई में होने वाली गर्मी की छुट्टियों के समय उनको ट्रांसफर व समायोजन का लाभ मिल जाता.

उन्होंने बताया कि जनवरी से अप्रैल तक विभाग अपने स्तर से इन सभी आवेदनों की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकता था, जिससे जैसे ही गर्मियों की छुट्टियां शुरू होतीं सभी शिक्षकों को नए जिलों में जॉइनिंग करने का मौका आसानी से मिल जाता. लेकिन अब जब शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए समय सारणी नहीं जारी हुई है तो शिक्षकों में इसको लेकर मायूसी है. प्रक्रिया लेट होने के कारण शिक्षकों को गर्मी की छुट्टियों में भी ट्रांसफर नहीं होने का डर अभी से सता रहा है.

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में समायोजन व ट्रांसफर के लिए कम से कम 3 महीने का समय चाहिए होता है. विभाग अगर गर्मियों की छुट्टियों से कुछ दिन पहले ट्रांसफर की प्रक्रिया को शुरू करता है तो इस प्रक्रिया को समय लगेगा, क्योंकि आवेदन पूरा होने के बाद संबंधित जिलों में वेरिफिकेशन आदि की प्रक्रिया पूरी होते-होते दो महीने का समय निकल जाएगा. इसके बाद गर्मियों की छुट्टियां भी समाप्त हो जाएंगी.

ऐसे में शिक्षकों को रिलीव करने के आदेश संबंधित जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा जारी नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर विभाग शिक्षकों को सच में राहत देना चाहती है तो शिक्षकों के समायोजन और ट्रांसफर की प्रक्रिया फरवरी माह में ही शुरू कर दे. जिससे शिक्षकों के आवेदन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अगले 2 महीने में पूरी हो जाए. मई से शुरू होने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शिक्षकों को उनके समायोजन व ट्रांसफर वाले जिलों में आसानी से ज्वाइनिंग मिल सके.

यह भी पढ़ें : जल्द होगी 80,000 शिक्षकों की बहाली, इन विषय के शिक्षकों की होगी सबसे अधिक भर्ती - TEACHER JOBS 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.