सुल्तानपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज (25 फरवरी) सुल्तानपुर पहुंचे. यहां के कटका में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग दंगा कराते घूमते थे, वे आज हनुमान जी की गदा लेकर घूम रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में वाेट देने की अपील की. सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रदेश में हर दूसरे तीसरे दिन दंगा का हुआ करता था, जहां पर आस्था का अपमान होता था और प्रदेश में गुंडे और दंगाई खुलेआम अपराध करते थे, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी, महिलाएं बाजार नहीं जा पाती थीं, आज वही प्रदेश आपके सामने है. विपक्ष के तमाम नेताओं ने अभी से विदेश भागने के लिए 11 तारीख की टिकट बुक करा ली है.
यह भी पढ़ें: अनोखा प्रचार: आरती की थाली और इलायची देकर मतदाताओं को निमंत्रण दे रहीं सपा प्रत्याशी पूजा यादव
सीएम योगी ने आगे कहा कि जो जेब में तमंचा रखकर राम भक्तों पर गोली चलाते थे, वे इस बार बजरंगबली की गदा लेकर घूम रहे हैं. अगली बार अयोध्या में राम भक्तों की कतार में खड़ा होकर कारसेवा करते नजर आएंगे. मायावती पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि हाथी का इतना पेट बड़ा है कि सारा राशन उसके पेट में समा जाता था. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है. वहीं, पहले विकास कार्य का पैसा सपा के इत्र वाले मित्र के पास पहुंच जाता था.
सीएम योगी ने कहा कि कब्रिस्तान की बाउंड्री के अलावा समाजवादी पार्टी के लोग कुछ भी विकास नहीं बता सकते हैं. वहीं, जनसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लंभुइ विधान सभा सीट से प्रत्याशी सीताराम वर्मा के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ नेता भाजपा प्रियंका पांडे भी मौजूद रहीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप