सुलतानपुर: शहर के समाजसेवी और चिकित्सकों ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार के कैंसर पीड़ित बच्चों को नया जीवन देने का निर्णय लिया है. इसके लिए भजन सम्राट अनूप जलोटा अपनी रचनाओं के जरिए उनमें आत्मविश्वास भरेंगे. साथ ही गरीब प्रसिद्ध कैंसर चिकित्सक उन बच्चों का इलाज करेंगे, जिससे जीवन की उम्मीद खो चुके कैंसर पीड़ितों के जीवन में एक नया सवेरा हो सकेगा.
14 दिसंबर का आयोजित होगा कार्यक्रम
- लायंस क्लब समेत समाजसेवियों ने बाल कैंसर पीड़ितों की मदद की मदद का जिम्मा उठाया है.
- बाल कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए 14 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
- भजन सम्राट अनूप जलोटा कैंसर पीड़ित बच्चों की उपस्थिति में आत्मविश्वास का नया दीप जलाने आएंगे.
- वरिष्ठ चिकित्सक पीड़ितों को सस्ते दर पर इलाज मुहैया कराएंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या प्रकरण : पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
समाज में ऐसे गरीब बच्चे हैं, जिनकी जांच की व्यवस्था भी नहीं हो पाती है. हमारा प्रयास है कि जिन बच्चों में ऐसी बीमारी दिखाई दे तो वहां सारा फाउंडेशन और लायंस क्लब की टीम जाकर उन्हें अटेंड करें. साथ ही जो भी जरूरत या प्रिकॉशन हो, उन्हें मुहैया कराया जाए.
-मल्लिका राजपूत, प्रवक्ता, लायंस क्लब