संतकबीरनगर: योगी सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसको लेकर सरकार अक्सर जिम्मेदार विभागों को हिदायत भी देती हैं, लेकिन जिले का पीडब्ल्यूडी विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला खलीलाबाद का है, जहां पीडब्ल्यूडी द्वारा महज 20 दिन पहले एक सड़क बनाई गई थी, जो फिर से वैसी हो गई जैसे कि मरम्मत से पहले दिखती थी. सड़क का इतना जल्दी उखड़ जाना पीडब्ल्यूडी के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है.
20 दिन पहले बनाई गई थी सड़क
जिले के खलीलाबाद नगर पालिका परिषद की मेन सड़क को महज 20 दिन पहले पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड द्वारा बनाया गया था, लेकिन सड़क की हालत देखकर नहीं लगता है कि इसमें किसी प्रकार की कोई मरम्मत हुई है. 20 दिन पहले बनाई गई सड़क अपना स्थान छोड़ चुकी है, सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.
जीरो टॉलरेंस सरकार को चुनौती
स्थानीय लोगों की मानें तो जब सड़क बन रही थी तो इसके निर्माण में अनिमितता के लिए शिकायत भी की गई थी, लेकिन बावजूद इसके पीडब्ल्यूडी ने सरकारी धन का बंदरबांट किया. अधिकारियों ने सरकारी धन का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार कर जीरो टॉलरेंस सरकार को चुनौती दी है.
इसे भी पढ़ें:- संतकबीरनगर: अछूते रह गए ग्रामीणों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, लगाया गया कैंप