ETV Bharat / state

यहां लगता है भूतों का मेला, 3 दिनों तक चलता है तंत्र-मंत्र! - सोनभद्र पुलिस

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में छठ पर्व के बाद तीन दिन भूतों का मेला लगता है. यहां दूर-दूर से लोग संतान की प्राप्ति और भूत-प्रेतों से छुटकारा पाने के लिए आते हैं.

सोनभद्र के मिश्री में तीन दिन तक चलता है तंत्र-मंत्र.
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 12:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: आज तक आपने कई मेले घूमे और देखे होंगे. आज हम आपको एक अनोखा मेला दिखाने वाले हैं, जहां लोगों का दावा है कि भूत आते हैं. सोनभद्र के एक गांव में छठ पूजा के बाद भूतों का मेला लगता है. तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में कई राज्यों के लोग आते हैं. आए हुए लोगों में ऐसा विश्वास है कि यहां उनकी मनोकामना पूरी होती है और भूत-प्रेतों से छुटकारा भी मिलता है.

सोनभद्र के मिश्री में तीन दिन तक चलता है तंत्र-मंत्र.

तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में हजारों की भीड़ होती है. भूतों का यह मेला चोपन ब्लॉक के मिश्री गांव में लगता है. कई वर्षों से आयोजित इस मेले में हजारों की संख्या में लोग अपने इलाज के लिए आते हैं. कई लोग मन्नत पूरा होने के बाद यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं.

भीड़ को देखते हुये स्थानीय स्तर से उच्च प्राथमिक विद्यालय डोमा को बंद करा दिया जाता है. लोगों का मानना है कि यहां मन्नतें पूरी होती हैं और पुत्र की प्राप्ति होती है. मन्नत पूरी होने के बाद लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं. लोगों का विश्वास है कि इस जगह से कोई भी खाली हाथ वापस नहीं जाता.

ये भी पढ़ें- बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के शहर संयोजक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

महिला पुजारी जीरा देवी का दावा है कि उसकी छड़ी में इतनी शक्ति है कि उसके छूने मात्र से महिलाओं की गोद भर जाती है और अंधे की रोशनी लौट आती है. महिला पुजारी का कहना है कि मन्नत पूरी हो जाने के बाद लोग यहां अपनी मन्नत उतारने आते हैं. इसके बदले बकरा, सोना, चांदी और फल-फूल चढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें- अयोध्या के पहले अन्य कई अहम मामलों में बेंच का हिस्सा रहे हैं जस्टिस चंद्रचूड़

इस भूतों के मेले के आयोजक का कहना है कि यह कई सालों से आयोजित हो रहा है. यहां दूर-दूर से लोग हजारों की संख्या में भूत-प्रेत से सम्बंधित निवारण के लिए आते हैं. उनकी सभी मन्नतें पूरी होती हैं. किसी से कुछ लिया नहीं जाता है, स्वेच्छा से लोग प्रसाद चढ़ाते हैं.

जानकारी हुई कि अंधविश्वास के चलते लोग यहां पर इस तरह का आयोजन करते हैं. उनको जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा. अगर कहीं से समस्या उत्पन्न होती है तो कार्रवाई भी की जाएगी.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक,सोनभद्र

नोट- ऐसे अंधविश्वास को ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.

सोनभद्र: आज तक आपने कई मेले घूमे और देखे होंगे. आज हम आपको एक अनोखा मेला दिखाने वाले हैं, जहां लोगों का दावा है कि भूत आते हैं. सोनभद्र के एक गांव में छठ पूजा के बाद भूतों का मेला लगता है. तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में कई राज्यों के लोग आते हैं. आए हुए लोगों में ऐसा विश्वास है कि यहां उनकी मनोकामना पूरी होती है और भूत-प्रेतों से छुटकारा भी मिलता है.

सोनभद्र के मिश्री में तीन दिन तक चलता है तंत्र-मंत्र.

तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में हजारों की भीड़ होती है. भूतों का यह मेला चोपन ब्लॉक के मिश्री गांव में लगता है. कई वर्षों से आयोजित इस मेले में हजारों की संख्या में लोग अपने इलाज के लिए आते हैं. कई लोग मन्नत पूरा होने के बाद यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं.

भीड़ को देखते हुये स्थानीय स्तर से उच्च प्राथमिक विद्यालय डोमा को बंद करा दिया जाता है. लोगों का मानना है कि यहां मन्नतें पूरी होती हैं और पुत्र की प्राप्ति होती है. मन्नत पूरी होने के बाद लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं. लोगों का विश्वास है कि इस जगह से कोई भी खाली हाथ वापस नहीं जाता.

ये भी पढ़ें- बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के शहर संयोजक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

महिला पुजारी जीरा देवी का दावा है कि उसकी छड़ी में इतनी शक्ति है कि उसके छूने मात्र से महिलाओं की गोद भर जाती है और अंधे की रोशनी लौट आती है. महिला पुजारी का कहना है कि मन्नत पूरी हो जाने के बाद लोग यहां अपनी मन्नत उतारने आते हैं. इसके बदले बकरा, सोना, चांदी और फल-फूल चढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें- अयोध्या के पहले अन्य कई अहम मामलों में बेंच का हिस्सा रहे हैं जस्टिस चंद्रचूड़

इस भूतों के मेले के आयोजक का कहना है कि यह कई सालों से आयोजित हो रहा है. यहां दूर-दूर से लोग हजारों की संख्या में भूत-प्रेत से सम्बंधित निवारण के लिए आते हैं. उनकी सभी मन्नतें पूरी होती हैं. किसी से कुछ लिया नहीं जाता है, स्वेच्छा से लोग प्रसाद चढ़ाते हैं.

जानकारी हुई कि अंधविश्वास के चलते लोग यहां पर इस तरह का आयोजन करते हैं. उनको जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा. अगर कहीं से समस्या उत्पन्न होती है तो कार्रवाई भी की जाएगी.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक,सोनभद्र

नोट- ऐसे अंधविश्वास को ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.

Intro:स्पेशल

Slug-up_son_1_Ghost fair_vo & byte_up10041

भूतों की मेला में उमड़ा जन शैलाब,पुजारी ने किया इलाज

Anchor :-  आज  तक  आपने  कई मेले घूमें व देखें होंगे , लेकिन जिस मेले की बात हम कर रहे है वह आप शायद ही सुनें होंगे । जी हाँ हम बात कर रहे है भूतों  के मेले की। शायद आप चौक गए होंगे लेकिन यह हकीकत है , जनपद सोनभद्र के एक गाव में छठ पूजा के बाद लगता है भूतों का मेला । तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में कई राज्यों से लोग आते है और अपना इलाज कराते है । मजे की बात यह है कि इस मेले की वजह से आस - पास के सरकारी स्कूल बंद रहते है ।                   
Body:एक रिपोर्ट 

Vo -1 इस भीड़ को देख कर आप सही सोच रहे है , यह जनपद सोनभद्र के चोपन ब्लाक अंतर्गत कोन इलाके का मिश्री गावं है जहाँ मेला लगा हुआ है । लेकिन यह कोई आम मेला नहीं बल्कि भूतों का मेला है । कई वर्षो से आयोजित इस मेले में हजारो कि संख्या में लोग अपने इलाज के लिए आते है । छठ पूजा के बाद आयोजित इस भूतों के मेले में कई लोग अपना इलाज कराने के लिए तो  कई  लोग  मन्नत  पूरा  होने  के  बाद पूजा - अर्चना करने आते है । भूतो  के  इस  मेले  में ना सिर्फ जनपद के बल्कि कई राज्यों के लोग यहा पर अपने इलाज के लिए आते है। बहरहाल इतने बड़े मेले में प्रशासन का कोई भी सहयोग नहीं मिलता । भीड़ को देखते हुये स्थानीय स्तर से उच्च प्राथमिक विद्द्यालय डोमा, व प्राथमिक विद्द्यालय डोमा दोनों स्कूलों को बंद करा दिया जाता है।वही इस दर से मन्नत मांग कर गए लोगो का कहना है कि उनको बच्चा नहीं हो रहा था यहाँ आने के बाद उनको बच्चा हो गया  इस लिए वह यहाँ मन्नत पूरा होने के बाद पूजा - अर्चना करने आये  है । लोगो का विस्वास है कि इस जगह से कोई भी खाली हाथ वापस नहीं जाता ।

Bite :- शिव कुमार (श्रद्धालु )

Vo - 2 गौर से देखिये इस महिला को  , यह कोई साधारण महिला नहीं है बल्कि यह महिला पुजारी है | इस महिला पुजारी का दावा है कि उसके छड़ी में इतनी शक्ति है कि उसके छूने मात्र से ना सिर्फ बाँझ महिलाओ कि गोद भर जाती है बल्कि अंधे को रोशनी लौट आती है। अब देखिये इस महिला पुजारी के इलाज का तरीका  वह किस प्रकार से महिला के भूत को उसके बाल में ही बांध दिया | महिला पुजारी का कहना है कि मन्नत पूरा हो जाने के बाद लोग यहाँ अपनी मन्नत उतरने आते है और बकरा , सोना , चांदी तथा फल - फूल चढाते है | उसका मानना है कि लोगो को यहाँ से आराम मिलाता है तभी लोग यहाँ आते है ।

Bite :- जीरा देवी ( पुजारी)  

Conclusion:Vo - 3  इस  भूतों के मेले के आयोजक का कहना है कि यह कई सालो से आयोजित हो रहा है और यहाँ पर दूर - दूर से लोग हजारो कि संख्या में भूत - प्रेत से सम्बंधित निवारण के लिए आते है और उनकी सभी मन्नते पूरी होती है।किसी से कुछ लिया नही जाता है,स्वेच्छा से लोग प्रसाद चढ़ाते है ।

Bite :- जमुना प्रसाद (आयोजक) 

Vo - 4 वही पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले पर बताया कि अभी हाल में में आये है तो जानकारी हुआ कि अंधविष्वास के चलते लोग यहां पर इस तरह का आयोजन करते है,उनको जागरूक करने का प्रयास किया जायेगे।अगर कही से समस्या उत्पन्न होती है तो कार्यवाई भी की जाएगी।

Byte-आशीष श्रीवास्तव(पुलिस अधीक्षक,सोनभद्र)


चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.