ETV Bharat / state

सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस मान रही आत्महत्या - a woman died in sonbhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में मृतका के मायके वालों का कहना है कि मृतका ने पति की मारपीट से परेशान होकर आत्महत्या की है. मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच कर रही है. पुलिस ने पति को भी हिरासत में ले लिया है.

सोनभद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत.
सोनभद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत.
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 2:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के बभनडीहा गांव में पति-पत्नी के विवाद के बाद पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बीती रात दोनों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. जब विवाद काफी बढ़ गया तो पति ने पत्नी पर लाठियों से कई वार किए. जिसके बाद मंगलवार सुबह उसका शव घर के बाहर पाया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव.

पढ़ें पूरा मामला

सोनभद्र के बभनडीहा गांव के भलही टोला में मंगलवार को एक महिला शांति (45 वर्ष) का शव उसके घर के बाहर लगभग 400 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर इलाके में हड़कम्प मच गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने म्योरपुर थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक महिला के पति मुन्नालाल से पूछताछ की, तो पता चला कि बीती रात उसका शराब पीने को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था.

पति हिरासत में लिया गया

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों ही शराब पीने के आदी थे. बीती रात पति और पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर ही झगड़ा हुआ था. दोनों की शादी के लगभग 20 वर्ष हो चुके थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.

मृतका के मायके वालों ने आत्महत्या का लगाया आरोप

घटनास्थल पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने इस मामले में बताया कि पति मुन्ना गोंड की मारपीट से आजिज आकर शांति देवी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. बीती रात भी मुन्ना ने शांति के साथ मारपीट की थी. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मायके वालों ने तहरीर दी है कि शांति देवी ने मारपीट से तंग आकर आत्महत्या की है. उसके शव के पास एक जहरीले पदार्थ की बोतल भी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

सोनभद्र: जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के बभनडीहा गांव में पति-पत्नी के विवाद के बाद पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बीती रात दोनों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. जब विवाद काफी बढ़ गया तो पति ने पत्नी पर लाठियों से कई वार किए. जिसके बाद मंगलवार सुबह उसका शव घर के बाहर पाया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव.

पढ़ें पूरा मामला

सोनभद्र के बभनडीहा गांव के भलही टोला में मंगलवार को एक महिला शांति (45 वर्ष) का शव उसके घर के बाहर लगभग 400 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर इलाके में हड़कम्प मच गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने म्योरपुर थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक महिला के पति मुन्नालाल से पूछताछ की, तो पता चला कि बीती रात उसका शराब पीने को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था.

पति हिरासत में लिया गया

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों ही शराब पीने के आदी थे. बीती रात पति और पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर ही झगड़ा हुआ था. दोनों की शादी के लगभग 20 वर्ष हो चुके थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.

मृतका के मायके वालों ने आत्महत्या का लगाया आरोप

घटनास्थल पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने इस मामले में बताया कि पति मुन्ना गोंड की मारपीट से आजिज आकर शांति देवी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. बीती रात भी मुन्ना ने शांति के साथ मारपीट की थी. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मायके वालों ने तहरीर दी है कि शांति देवी ने मारपीट से तंग आकर आत्महत्या की है. उसके शव के पास एक जहरीले पदार्थ की बोतल भी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.