सोनभद्र : चोपन थाना इलाके के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चोपन पुल के पास सड़क पार कर रहे युवक को अनियंत्रित ट्रक रौंदते हुए फरार हो गया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- कुरुहूल निवासी जीवित लाल (18) पुत्र शम्भू घर से किसी काम के लिए राबर्ट्सगंज गया था.
- वापस लौटते हुए चोपन पुल के पास सड़क पार करते समय अनियंत्रित ट्रक ने उसे बुरी तरह रौंद दिया.
- इससे जीवित लाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
- घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
'मृतक व्यक्ति कुरुहूल का रहने वाला है, इसके पिता का नाम शम्भू है. घटना किस वाहन से हुई इस बात की जानकारी नहीं है'.
अमरनाथ, स्थानीय
'किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी है, स्थानीय लोगों ने बताया कि ये कुरुहूल निवासी शम्भू के घर के है, घर वालो को सूचना दी गयी है'.
दिग्विजय सिंह, सब इंस्पेक्टर,चोपन