सोनभद्र: जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के उम्भा गांव में खूनी संघर्ष के बाद यहां के ग्रामीण काफी दहशत में हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से किसी को भी पीड़ितों से मिलने के लिए जाने से मना कर दिया गया है. पीड़ितों के रिश्तेदारों से लेकर नेताओं तक को गांव में जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. पूरे गांव में कर्फ्यू जैसा माहौल है, जिसको लेकर गांव में काफी तनाव का माहौल है.
ग्रामीणों का कहना है कि उनके प्रतिनिधि तक उनसे मिलने के लिए नहीं पहुंचे, लेकिन अगर कोई मिलने के लिए आ रहा है तो उसे भी रोक दिया जा रहा है.