सोनभद्रः करमा थाना क्षेत्र के कसया कला गांव में स्थापित आंबेडकर की मूर्ति गायब होने से गांव में तनाव फैल गया है. शरारती तत्वों ने आंबेडकर की मूर्ति को गायब कर दिया. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई. गांव में तनाव फैल गया. स्थानीय बसपा नेताओं ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर कोतवाल अंजनी कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे एएसपी ने जल्द ही अंबेडकर मूर्ति लगाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत करवाया.
![sonbhadra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-son-01-ambedker-murti-todi-pkg-up10086_28012021164214_2801f_1611832334_120.jpg)
मूर्ति स्थापना के लिए आर्थिक मदद
मूर्ति गायब होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मूर्ति स्थापना के प्रयास में जुट गई. मूर्ति स्थापना के लिए सदर कोतवाल अंजनी कुमार राय और निवर्तमान प्रधान ने आर्थिक मदद दी. सदर कोतवाल ने पंद्रह सौ रुपए और ग्राम प्रधान ने तीन हजार तत्काल दिए. जिससे मूर्ति की स्थापना जल्द से जल्द की जा सके.
माहौल खराब करने की साजिश
ऐसे में जब पंचायत चुनाव काफी नजदीक है, आंबेडकर मूर्ति तोड़कर गायब करने को साजिश से इनकार नहीं किया जा रहा. ग्राम प्रधान ने बताया कि जिस जगह पर मूर्ति स्थापित थी, उस स्थान पर पहले शौचालय बनना था. लेकिन बाद में वहां पर मूर्ति स्थापित हो गयी और शौचालय कही और बनवा दिया गया था. यह किसी शरारती तत्व का काम हो सकता है, जो माहौल खराब करना चाहते हैं.
जल्द कार्रवाई का आश्वासन
एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर कसया कला गांव के हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि ये काम किसी शरारती तत्व का हो सकता है. एएसपी ने कहा कि जिसने भी गांव के माहौल को खराब करने की कोशिश की है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.