सोनभद्र: सूबे में महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर महिला आयोग बहुत गंभीर हो गया है. इसी कड़ी में जिले के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में बुधवार को आई महिला आयोग की सदस्य अनामिका चौधरी ने महिलाओं की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण किया.
इसे भी पढ़ें :- सोनभद्र: राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस
अनामिका चौधरी ने कहा
महिलाओं पर उत्पीड़न ना हो इसीलिये आज राज्य महिला आयोग सोनभद्र में है. कुछ पुराने मामलों पर बताया कि मेरे पास जादू की छड़ी नहीं है जिसको घुमा देने पर समस्या से तुरंत निदान मिल जाएगा. चोपन थाना क्षेत्र के हत्या के मामले में कार्रवाई चल रही है और आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा.
महिलाओं के समस्याओं के निस्तारण के लिये आयोग है तत्पर
सोनभद्र आने का उद्देश्य यह है कि महिला आयोग की सभी सदस्य जनपद के एक घर-घर जाकर महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगी और उनका निस्तारण करेंगी. अब तक महिलायें जो समस्यायें सहती थीं वो सहना बंद करें. महिला आयोग उनकी समस्याओं के निस्तारण का प्रयास पूरा करेगा.
सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है जिससे महिलाएं अपने आप को मजबूत समझ सकें. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 181 आशा ज्योति केंद्र हेल्पलाइन नंबर सरकार ने दिया है जिससे किसी भी मुसीबत में फंसी महिलायें कॉल कर मदद ले सकती हैं.
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम विभाग, जिला प्रवेशन विभाग समेत समाज कल्याण विभाग के लोग और महिला थानाध्यक्ष सहित 181 और आशा ज्योति के लोग मौजूद रहे.
10 जनवरी 2019 को मेरी पुत्री अर्चना की हत्या कर बैराज बंधी में फेंक दिया गया. जिसमें नामजद पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी विपक्षियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. चार बार महिला आयोग का चक्कर लगा चुके हैं लेकिन इसका भी असर पुलिस वालों पर नहीं पड़ रहा है.
-कन्हैया पाल, पीड़ित