सोनभद्र: आपदा को अवसर में बदल कर लाखों रुपये का घोटाले करने का मामला जनपद में सामने आया है. सोनभद्र के जिला पंचायत राज विभाग ने शासन के निर्देशों को दरकिनार करते हुए डोर-टू-डोर कोरोना जांच के लिए पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर की खरीद में घोटाला किया है. जिला पंचायत राज विभाग ने कोविड किट की खरीद ग्राम पंचायत स्तर पर न करके जिला स्तर पर की और इसे ग्राम पंचायतों में वितरित करवा दिया. इतना ही नहीं किट की खरीद शासन द्वारा निर्धारित 2800 रुपये की बजाय 6000 रुपये में की गई. इसके साथ ही जिला पंचायत राज विभाग ने 637 ग्राम पंचायतों के लिए एक ही मेडिकल एजेंसी से बगैर किसी टेंडर प्रक्रिया के पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर की खरीद की.
देश में गांवों का विकास हो और भ्रष्टाचार कम हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे ग्राम पंचायतों के खाते में धन भेजने का कार्य कर रहे हैं. इसके बावजूद भी भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है. देश के अति पिछड़े 112 जिलों की सूची में शामिल सोनभद्र जो अभी डेल्टा रेटिंग में प्रथम स्थान पर आया है, उस जिले में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है. यहां के जिला पंचायत राज विभाग ने डोर-टू-डोर कोरोना जांच के लिए पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर की खरीद की. दोनों गैजेट की खरीद शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से दोगुने से अधिक कीमत पर की गई. अधिकारियों ने जनपद के सभी 637 ग्राम पंचायतों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर और आईआर थर्मामीटर बगैर किसी निविदा प्रक्रिया अपनाये एक ही मेडिकल एजेंसी से खरीदे. शासन ने पल्स ऑक्सीमीटर और आईआर थर्मामीटर को खरीदने के लिए 2800 रुपया मूल्य निर्धारित किया था. यहां अधिकारियों ने शासन द्वारा निर्धारित मूल्य के दोगुने से अधिक मूल्य 6000 रुपये पर खरीद की गई.
ग्राम प्रधानों का आरोप है कि पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर की खरीद ग्राम पंचायत ने नहीं की है. अधिकारियों ने 6000 रुपये के हिसाब से खरीदकर ग्राम पंचायतों को भेज दिया है. अब भुगतान के लिए अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. दबाव के चलते बहुत सारे ग्राम पंचायतों ने भुगतान भी कर दिया है.
यह खरीद उनके पहले के अधिकारी द्वारा की गई है. मामला संज्ञान में आने के बाद पत्र के माध्यम से निदेशालय को अवगत कराया गया था. अधिक मूल्य पर इन उपकरणों की खरीद की गई है. इसकी जांच उप निदेशक पंचायत विंध्याचल मण्डल के द्वारा की जा रही है.
-विशाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी