सोनभद्र: बेसिक शिक्षा विभाग में एक ही पैन नंबर से कई शिक्षकों के वेतन लेने का मामला सामने आया था. जिसको देखते हुए महानिदेशक बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया था कि वह अपने जिले में इस मामले की जांच कराएं. इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की जांच कराई गई और रिपोर्ट महानिदेशक बेसिक शिक्षा को भेज दी गई है.
दरअसल कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में एक ही पैन नंबर पर 192 शिक्षकों के वेतन आहरण का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई थी. मामले को गंभीरता पूर्वक देखते हुए महानिदेशक बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया था कि शिक्षकों के वेतन निकासी और पैन कार्ड की जांच कर आख्या जल्द से जल्द भेजा जाए. महानिदेशक बेसिक शिक्षा के पत्र के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों के डाटा का मिलान लेखा अधिकारी ने किया और सभी के पैन कार्ड का सत्यापन किया गया.
प्राप्त रिपोर्ट में किसी भी शिक्षक या शिक्षा विभाग के कर्मचारी का ऐसा रिकॉर्ड नहीं मिला कि कोई कर्मचारी एक से अधिक पैन कार्ड के माध्यम से वेतन ले रहे हो. जनपद में कुल 2458 परिषदीय विद्यालय हैं. जिसमें तकरीबन 5 हजार शिक्षक तैनात हैं. जिसमें सभी का पैन कार्ड सत्यापन कराया जा चुका है और सभी के पैन कार्ड सही पाए गए हैं और इसकी रिपोर्ट भी शासन स्तर पर भेजी जा चुकी है.
जनपद पर तैनात बेसिक शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों एवं शिक्षकों के पैन कार्ड का सत्यापन कराया जा चुका है. जिसमें सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का पैन कार्ड सही पाया गया है. हमारे जनपद में एक पैन कार्ड पर कई लोगों के वेतन आहरण का कोई मामला नहीं है. इसकी जांच सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं लेखा अधिकारी ने की है. इसकी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक को प्रेषित कर दी गई है.
- डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी