ETV Bharat / state

सोनभद्र: मगरमच्छ के हमले से युवती की मौत - Crocodile attack in Sonbhadra

सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र में मगरमच्छ के हमले से 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई. मगरमच्छ युवती को तालाब में खींच कर ले जा रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों के शोर शराबे के बीच मगरमच्छ ने युवती को तालाब के अंदर छोड़ दिया. जिसके बाद डूबने से युवती की मौत हो गई.

Sonbhadra news
मगरमच्छ के हमले से युवती की मौत
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 6:12 PM IST

सोनभद्र: जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के पड़वनिया गांव में मंगलवार को मगरमच्छ के हमले में एक युवती की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती तालाब के किनारे कपड़े धोने गई थी. इसी दौरान तालाब में से निकल कर एक मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया और उसे घसीट कर गहरे तालाब में ले गया. ग्रामीणों द्वारा देखे जाने के बाद जमकर शोर शराबा किया गया. इसके बाद मगरमच्छ उसको छोड़कर तो चला गया, लेकिन घायल युवती गहरे पानी में डूब गई. इससे उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

डूबने से हुई मौत

घोरावल थाना क्षेत्र के पडवनिया गांव में मंगलवार को बीस वर्षीय युवती संजू तालाब के किनारे कपड़े धोने गई थी. इसी दौरान तालाब में मौजूद एक मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया और उसे घसीटकर गहरे पानी में ले जाने लगा. लड़की का शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने मगरमच्छ को भगाने का प्रयास किया. मगरमच्छ ने लड़की का पैर तो छोड़ दिया, लेकिन लड़की गहरे पानी में जाकर डूब गई. इससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मशक्कत करके किसी तरह दो घंटे बाद शव को बरामद किया और पुलिस को सूचना दी.

ग्रामीणों ने मगरमच्छ को तालाब से निकालकर नदी में डालने की रखी मांग

ग्रामीणों का कहना है कि तालाब में मौजूद मगरमच्छ के बारे में उन्हें पता नहीं था. हालांकि घोरावल क्षेत्र में आए दिन बेलन नदी के आसपास के क्षेत्र में मगरमच्छ निकलते रहते हैं और कई बार वन विभाग ने इनको पकड़कर नदी में छोड़ा भी है, लेकिन तालाब में मगरमच्छ आने को ग्रामीण सामान्य नहीं मान रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मगरमच्छ को तालाब से पकड़ कर नदी में छोड़े जाने की अपील की है. पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, साथ ही इस घटना की प्रशासन को भी सूचना दे दी गयी है.

सोनभद्र: जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के पड़वनिया गांव में मंगलवार को मगरमच्छ के हमले में एक युवती की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती तालाब के किनारे कपड़े धोने गई थी. इसी दौरान तालाब में से निकल कर एक मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया और उसे घसीट कर गहरे तालाब में ले गया. ग्रामीणों द्वारा देखे जाने के बाद जमकर शोर शराबा किया गया. इसके बाद मगरमच्छ उसको छोड़कर तो चला गया, लेकिन घायल युवती गहरे पानी में डूब गई. इससे उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

डूबने से हुई मौत

घोरावल थाना क्षेत्र के पडवनिया गांव में मंगलवार को बीस वर्षीय युवती संजू तालाब के किनारे कपड़े धोने गई थी. इसी दौरान तालाब में मौजूद एक मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया और उसे घसीटकर गहरे पानी में ले जाने लगा. लड़की का शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने मगरमच्छ को भगाने का प्रयास किया. मगरमच्छ ने लड़की का पैर तो छोड़ दिया, लेकिन लड़की गहरे पानी में जाकर डूब गई. इससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मशक्कत करके किसी तरह दो घंटे बाद शव को बरामद किया और पुलिस को सूचना दी.

ग्रामीणों ने मगरमच्छ को तालाब से निकालकर नदी में डालने की रखी मांग

ग्रामीणों का कहना है कि तालाब में मौजूद मगरमच्छ के बारे में उन्हें पता नहीं था. हालांकि घोरावल क्षेत्र में आए दिन बेलन नदी के आसपास के क्षेत्र में मगरमच्छ निकलते रहते हैं और कई बार वन विभाग ने इनको पकड़कर नदी में छोड़ा भी है, लेकिन तालाब में मगरमच्छ आने को ग्रामीण सामान्य नहीं मान रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मगरमच्छ को तालाब से पकड़ कर नदी में छोड़े जाने की अपील की है. पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, साथ ही इस घटना की प्रशासन को भी सूचना दे दी गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.