लखनऊ : पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी के मौसम में बदलाव आया है. मौसम विज्ञान विभाग ने आज 39 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिजली भी गिर सकती है. वहीं 45 से अधिक जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. कल से कोहरे के प्रकोप में और इजाफा हो सकता है. वहीं शनिवार को भी कई जिलों में बादलों की आवाजाही रही. पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में दिन में आसमान साफ रहे. धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई.
इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर एवं आसपास इलाकों में गरज-चमक से साथ बारिश होगी. बिजली भी गिरने की संभावना है.
इन शहरों में छाया रहेगा घना कोहरा : गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में आज घना कोहरा छाया रहेगा.
लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 20 जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं लखनऊ में शनिवार को सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहे. गुनगुनी धूप खिली. इससे सुबह-शाम हो रही कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत मिली. वहीं शाम होते-होते एक बार फिर राजधानी ठंड की चपेट में आ गई.
शाम से ही हल्का कोहरा छा गया. धूप खिलने के कारण अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि हुई. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
अयोध्या रहा सबसे ठंडा जिला : अयोध्या जिला यूपी में शनिवार को सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान प्रयागराज जिले में 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ा है. शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहे,लेकिन बारिश नहीं हुई. वहीं रविवार को कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर आज से कम होगा. सोमवार से कोहरे में वृद्धि होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : कड़ाके की सर्दी में खूब खाइए आलू-टमाटर, हरी सब्जी, गिर रहे भाव