ETV Bharat / state

आदर्श नगर पालिका राबर्ट्सगंज में भ्रष्टाचार, कोटेशन से कराए गए कई कार्य - robertsganj municipality council

सोनभद्र जिले की आदर्श नगर पालिका राबर्ट्सगंज में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यहां सैकड़ों कार्य कोटेशन से कराए गए हैं. इसका खुलासा आरटीआई से हुआ. वहीं अधिशासी अधिकारी ने भ्रष्टाचार से इनकार करते हुए नियमानुसार कार्य कराए जाने की बात कही है.

robertsganj municipality council
आदर्श नगर पालिका राबर्ट्सगंज में भ्रष्टाचार.
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 9:12 PM IST

सोनभद्र : जनपद की एकमात्र आदर्श नगर पालिका राबर्ट्सगंज में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. एक आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा मांगी गई सूचना में यह खुलासा हुआ है कि नगर पालिका के सैकड़ों कार्य कोटेशन के द्वारा ही संपन्न करा दिए गए. इनमें पुलिया, नाली निर्माण, गड्ढा मुक्त सड़क जैसे कई कार्य शामिल हैं. यह सभी कार्य बिना टेंडर के द्वारा ही कराए गए हैं. इन कार्यों के मात्र कागज पर ही कराए जाने की भी संभावना व्यक्त की गई है. वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने भ्रष्टाचार से इनकार करते हुए कहा कि केवल छोटे-छोटे कार्य ही कोटेशन से कराए गए हैं.

आदर्श नगर पालिका राबर्ट्सगंज में भ्रष्टाचार का बोलबाला.
ई-टेंडरिंग की बजाय कोटेशन से कराए गए कार्य
आरटीआई कार्यकर्ता संतोष चंदेल ने बताया कि उन्होंने वित्तीय वर्ष 2018-19 में कोटेशन से कराए गए कार्यों का विवरण सूचना के अधिकार के तहत मांगा था. नगर पालिका ने सूचना के अधिकार के तहत कोटेशन से कराए गए सैकड़ों कार्यों का विवरण उन्हें सौंपा है. आरटीआई कार्यकर्ता का कहना है कि कोटेशन या बांड से सिर्फ वही कार्य कराए जा सकते हैं, जिनकी लागत एक लाख रुपये से कम होती है. लेकिन नगर पालिका के अधिकारी ने सैकड़ों कार्यों को एक लाख की लागत से कम बता कर कागज पर ही कार्यों को संपन्न कराया है. अगर इनकी जांच की जाए तो एक बड़ा वित्तीय भ्रष्टाचार सामने आएगा.


अधिशासी अधिकारी ने भ्रष्टाचार से किया इनकार
अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने बताया कि सभी कार्य नियमानुसार कराए गए हैं. जिन कार्यों की लागत एक लाख रुपये से कम होती है, उन्हें ही कोटेशन के द्वारा कराया गया है. इसकी अनुमति जिलाधिकारी से भी ली गई है. इससे अधिक की लागत के साथ सभी कार्य ई-टेंडरिंग के माध्यम से कराए गए हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार की बात से साफ इंकार कर दिया.

सोनभद्र : जनपद की एकमात्र आदर्श नगर पालिका राबर्ट्सगंज में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. एक आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा मांगी गई सूचना में यह खुलासा हुआ है कि नगर पालिका के सैकड़ों कार्य कोटेशन के द्वारा ही संपन्न करा दिए गए. इनमें पुलिया, नाली निर्माण, गड्ढा मुक्त सड़क जैसे कई कार्य शामिल हैं. यह सभी कार्य बिना टेंडर के द्वारा ही कराए गए हैं. इन कार्यों के मात्र कागज पर ही कराए जाने की भी संभावना व्यक्त की गई है. वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने भ्रष्टाचार से इनकार करते हुए कहा कि केवल छोटे-छोटे कार्य ही कोटेशन से कराए गए हैं.

आदर्श नगर पालिका राबर्ट्सगंज में भ्रष्टाचार का बोलबाला.
ई-टेंडरिंग की बजाय कोटेशन से कराए गए कार्य
आरटीआई कार्यकर्ता संतोष चंदेल ने बताया कि उन्होंने वित्तीय वर्ष 2018-19 में कोटेशन से कराए गए कार्यों का विवरण सूचना के अधिकार के तहत मांगा था. नगर पालिका ने सूचना के अधिकार के तहत कोटेशन से कराए गए सैकड़ों कार्यों का विवरण उन्हें सौंपा है. आरटीआई कार्यकर्ता का कहना है कि कोटेशन या बांड से सिर्फ वही कार्य कराए जा सकते हैं, जिनकी लागत एक लाख रुपये से कम होती है. लेकिन नगर पालिका के अधिकारी ने सैकड़ों कार्यों को एक लाख की लागत से कम बता कर कागज पर ही कार्यों को संपन्न कराया है. अगर इनकी जांच की जाए तो एक बड़ा वित्तीय भ्रष्टाचार सामने आएगा.


अधिशासी अधिकारी ने भ्रष्टाचार से किया इनकार
अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने बताया कि सभी कार्य नियमानुसार कराए गए हैं. जिन कार्यों की लागत एक लाख रुपये से कम होती है, उन्हें ही कोटेशन के द्वारा कराया गया है. इसकी अनुमति जिलाधिकारी से भी ली गई है. इससे अधिक की लागत के साथ सभी कार्य ई-टेंडरिंग के माध्यम से कराए गए हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार की बात से साफ इंकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.