सोनभद्र: जिले में बुधवार को हुए गोलीकांड में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद से नताओं के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. गुरुवार को कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू घायलों को देखन जिला अस्पताल पहुंचे.
सोनभद्र गोलीकांड के बाद नताओं के दौरे शुरू
- जिले में भीषण नरसंहार के बाद नेताओं के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
- वहीं आज कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू घायलों को देखने जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे.
- इस दौरान उन्होंने कहा कि यह भीषण नरसंहार है, इसमें सरकार दोषी है, मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
- भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपराध चरम पर रहता है.
यह सामूहिक जनसंहार है, इसमें सरकार की मिलीभगत है. मुख्यमंत्री को नैतिकता के हिसाब से इस्तीफा दे देना चाहिए, जिस जमीन पर आदिवासी वर्षों से काबिज हैं. मुख्यमंत्री पोर्टल पर जगह-जगह शिकायत की, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हुई. इस घटना की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस और सीबीआई से होना चाहिए और मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा मिलना चाहिए.
-अजय कुमार लल्लू,नेता प्रतिपक्ष, विधानमंडल दल, कांग्रेस