ETV Bharat / state

सीतापुर: पत्नी ने रुकवाई पति की दूसरी शादी, मंदिर में सबके सामने डाली वरमाला - सूर्य मंदिर में हुई शादी

यूपी के सीतापुर में पत्नी ने पुलिस की मदद से पति की दूसरी शादी रुकवा दी. पत्नी की शिकायत पर पहुंची पुलिस आरोपी पति को पकड़ कर थाने ले गयी. वहीं समझौते के बाद दोनों का दोबारा विवाह सूर्यकुंड मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में कराया गया.

couple got married with the help of police
पुलिस की मौजूदगी में हुई दोबारा शादी
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 2:04 PM IST

सीतापुर: जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के कजियारपुर गांव का ये मामला है. शादी शुदा एक युवक की दूसरी शादी के लिए बारात निकलने वाली थी. इस बात की भनक उसकी पत्नी को हुई. पत्नी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और पुलिस के साथ पति के घर पहुंचकर शादी रुकवा दी. पुलिस दूल्हे को पकड़कर थाने ले आई. आपसी समझौते के बाद पुलिस ने पड़ोस के सूर्य मंदिर में ही दोनों की शादी करवाई और वापस घर भेज दिया.

couple got married with the help of police
पुलिस की मौजूदगी में हुई दोबारा शादी
पहली पत्नी ने रुकवाई शादीमामला हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कजियारपुर का है. यहां के निवासी सदानंद का पुत्र विमलराज मुंबई में एक बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी में काम करता था. इसी दौरान विमल ने काजल नाम की एक युवती से शादी रचाई और दोनों एक साथ रहने लगे. लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद विमल पत्नी काजल के साथ अपने गांव आया. पीड़ित पत्नी ने बताया कि विमल ने उसे घर न ले जाकर चाचा के घर पर रोक दिया. वहीं विमल के घर आने के बाद परिजनों ने उसकी शादी लखीमपुर से तय कर दी.

तिलक और शादी की तारीख 19 और 20 जून को तय हुई. तारीख नजदीक देखकर विमल काजल को लेकर लखीमपुर अपनी मौसी के घर छोड़ आया और कुछ दिन बाद आकर ले जाने की बात कही. इस बीच विमल वापस आकर अपनी शादी को तैयारियों में लग गया और बीते शुक्रवार को तिलक समारोह संपन्न हो गया. शनिवार विमल की बारात निकलने वाली थी, तभी पहली पत्नी काजल को दूसरी शादी की भनक लग गई. उसने आनन-फानन में हरगांव थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी कहानी बताई.

पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी
पत्नी की शिकायत पर विमल के घर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को पकड़कर थाने ले आई. लखीमपुर के मूसेपुर में विमल की बारात के स्वागत की तैयारी चल रही थी, तभी वहां यह सूचना पहुंची कि पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है. इस सूचना पर लड़की के परिवार वाले थाने पहुंच गए. सभी के सामने जब पहली पत्नी काजल ने अपनी शादी की बात बताई तो सभी के होश उड़ गए.

थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी के मुताबिक इसके बाद थाने में समझौता हुआ. समझौते के बाद दोनों का विवाह सूर्यकुंड मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में कराया गया. वहीं जिस लड़की से शादी होने जा रही थी उसके परिवार को उसका दिया हुआ सारा सामान देकर मामला खत्म कराया गया.

सीतापुर: जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के कजियारपुर गांव का ये मामला है. शादी शुदा एक युवक की दूसरी शादी के लिए बारात निकलने वाली थी. इस बात की भनक उसकी पत्नी को हुई. पत्नी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और पुलिस के साथ पति के घर पहुंचकर शादी रुकवा दी. पुलिस दूल्हे को पकड़कर थाने ले आई. आपसी समझौते के बाद पुलिस ने पड़ोस के सूर्य मंदिर में ही दोनों की शादी करवाई और वापस घर भेज दिया.

couple got married with the help of police
पुलिस की मौजूदगी में हुई दोबारा शादी
पहली पत्नी ने रुकवाई शादीमामला हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कजियारपुर का है. यहां के निवासी सदानंद का पुत्र विमलराज मुंबई में एक बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी में काम करता था. इसी दौरान विमल ने काजल नाम की एक युवती से शादी रचाई और दोनों एक साथ रहने लगे. लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद विमल पत्नी काजल के साथ अपने गांव आया. पीड़ित पत्नी ने बताया कि विमल ने उसे घर न ले जाकर चाचा के घर पर रोक दिया. वहीं विमल के घर आने के बाद परिजनों ने उसकी शादी लखीमपुर से तय कर दी.

तिलक और शादी की तारीख 19 और 20 जून को तय हुई. तारीख नजदीक देखकर विमल काजल को लेकर लखीमपुर अपनी मौसी के घर छोड़ आया और कुछ दिन बाद आकर ले जाने की बात कही. इस बीच विमल वापस आकर अपनी शादी को तैयारियों में लग गया और बीते शुक्रवार को तिलक समारोह संपन्न हो गया. शनिवार विमल की बारात निकलने वाली थी, तभी पहली पत्नी काजल को दूसरी शादी की भनक लग गई. उसने आनन-फानन में हरगांव थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी कहानी बताई.

पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी
पत्नी की शिकायत पर विमल के घर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को पकड़कर थाने ले आई. लखीमपुर के मूसेपुर में विमल की बारात के स्वागत की तैयारी चल रही थी, तभी वहां यह सूचना पहुंची कि पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है. इस सूचना पर लड़की के परिवार वाले थाने पहुंच गए. सभी के सामने जब पहली पत्नी काजल ने अपनी शादी की बात बताई तो सभी के होश उड़ गए.

थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी के मुताबिक इसके बाद थाने में समझौता हुआ. समझौते के बाद दोनों का विवाह सूर्यकुंड मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में कराया गया. वहीं जिस लड़की से शादी होने जा रही थी उसके परिवार को उसका दिया हुआ सारा सामान देकर मामला खत्म कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.