सीतापुर: महमूदाबाद में हुए जहरीली शराब कांड को लेकर सरकार की सख्ती के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कार्रवाई की पहली गाज पुलिस महकमे पर गिरी है. वहीं अवैध शराब कांड मामले में आबकारी महकमे को अभी कार्रवाई के दायरे में नहीं लाया गया है.
क्या है पूरा मामला-
- महमूदाबाद में जहरीली शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत और पांच लोगों के बीमार होने की घटना से हड़कंप मचा हुआ है.
- घटना की सूचना पाकर आईजी रेंज एस के भगत ने बुधवार देर रात प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अफसरों को फटकार लगाई थी.
- इसके बाद कोतवाली प्रभारी गोपाल नारायण सिंह, पैतेपुर चौकी प्रभारी उदयवीर सिंह यादव और चौकी के चार सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
- गुरुवार को डीएम और एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ इलाके का दौरा किया.
- डीएम और एसपी ने पूरे मामले की जांच की और अधिकारियों को क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए.
- इस बीच शराब बेचने वाले कन्हैया कुमार और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की.
- पूछताछ में पता चला कि वह किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध रूप से शराब खरीदकर लाता था और फिर उसे बेचता था.